तृतीय इन्द्रधनुष संगीत एॅंव नृत्य उत्सव सूचना केन्द्र में

PROAJM Photo (1) Dt. 09 April 2016अजमेर, 9 अप्रेल। किंकिणी संस्था जयपुर ,संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग तथा सुर सिंगार संस्था अजमेर के संयुक्त तत्वाधान मे दिनाॅंक 10 से 12 अप्रेल तक तीन दिवसीय संगीत एवं नृत्य समारोह सूचना केन्द्र सभागार मे साॅंय 7 बजे आयेजित किया जा रहा है। समारोह के प्रथम दिन किंकिंणी अकादमी के कलाकार, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कथक प्रसिद्व नृत्यागंना डा अनिता ओरडिया के निर्देशन मे कार्यक्रम लय परिक्रमा की प्रस्तुति देगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन ईरफान – तुफैल द्वारा सूफ़ी कव्वाली की प्रस्तुति दी जायेगी। कार्यक्रम के तीसरे व अन्तिम दिन सद्वाम लंगा और दल द्वारा राजस्थानी लोक संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति होगी। सुर सिंगार संस्था सचिव सोमरतन आर्य ने बताया कि समारोह मे अजमेर के यशस्वी कथक गुरू श्री माणक जी का सम्मान किया जायेगा। उत्सव के साथ ही साथ कथक नृत्य, स्व पण्डित दुर्गालाल जी और कथक पर आधारित एक चित्रा प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। इन्द्रधनुष संगीत एवं नृत्य उत्सव मे अनिता ओरडिया विभिन्न विद्यालयो मे कथक कैरियर के रूप मे विषय पर कार्यशालाए भी आयोजित करेगी।

error: Content is protected !!