केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्राी श्री मुख्तार अब्बास नकवी लेकर आए प्रधानमंत्राी की चादर
अजमेर, 10 अप्रेल। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की ओर से आज प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 804 वें उर्स के दौरान दरगाह में चादर पेश की गई। देश में शांति, सौहार्द एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा के संदेश के साथ अकीदत के फूल चढ़ाए गए।
केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्राी श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज प्रधानमंत्राी श्री मोदी की ओर से चादर पेश की। उन्होंने प्रधानमंत्राी की ओर से गरीब नवाज से पूरे देश में शांति, सौहार्द एवं मानवीय मूल्यों की रक्षा की दुआ मांगी। उनके साथ महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, एडीए के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेडा, उप महापौर श्री सम्पत सांखला, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अमीन पठान आदि ने भी मजार शरीफ पर फूल चढ़ाए। श्री नकवी ने बुलन्द दरवाजे पर प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पढ़कर सुनाया। प्रधानमंत्राी श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा है कि-
‘‘ ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के वार्षिक उर्स के अवसर पर, उनके समस्त अनुयायियों को मेरी शुभकामनाएं और बधाई।
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती हमारे मुल्क की महान सूफी परम्पराओं की अनोखी मिसाल हैं। गरीब नवाज ने जिस प्रकार मानवता की सेवा को ही इबादत का बेहतरीन रूप माना था, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है
आने वाले वार्षिक उर्स, पूरी दुनिया में अमन और खुशहाली का पैगाम लाये। उर्स के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं।’’
इस दौरान खादिम अब्दुल बारी चिश्ती ने श्री नकवी की दस्तार बंदी की। अंजुमन कमेटी के सदर सैयद मोईन हुसैन चिश्ती, श्री वाहिद अंगारा एवं दरगाह कमेटी के सदर श्री असरार अहमद की ओर से भी सभी का स्वागत किया गया। दरगाह आगमन पर श्री नकवी का जिला प्रशासन की ओर से अगुवाई की गई।
इसके पश्चात पत्राकारों से बातचीत में श्री नकवी ने कहा कि आज पूरे विश्व में आंतकवाद और कट्टरवाद बढ़ रहा है। इनसे निपटने के लिए आज भी ख्वाजा साहब के संदेश सार्थक है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी शांति और सौहार्द के केन्द्र बिन्दु के रूप में उभर कर सामने आए है। केन्द्र सरकार के दो सालों के कार्यकाल में भारत की साख बढ़ी है। पूरे विश्व में भारत के प्रति विश्वास बढ़ा है और निवेश का नया माहौल बना है।
उन्होंने कहा कि हम विश्वास और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहे है। केन्द्र की नीतियां गांव, गरीब, किसान और कमजोर तबके तक सीधा पहुंचकर उन्हें मजबूत कर रही है। सरकार के दो सालों में रोजगार के करोड़ों अवसर पैदा हुए है और रोजगार मिला है। इस अवसर पर केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट एवं राज्य के संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
