अजमेर(कलसी)। ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स की विधिवत शुरूआत होने के साथ ही मजार शरीफ पर चादर पेश करने का सिलसिला भी तेज हो गया है। इसी कडी में वालीवुड फिल्म अभिनेत्राी डिम्पल शाह ने ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश कर अपने फिल्मी केरियर की कामयाबी की दुआ मांगी।
पत्राकारों से बातचीत में अभिनेत्राी डिम्पल ने कहा कि फिल्मों में उनकी कामयाबी ख्वाजा साहब के करम से है। उनकी नर्इ फिल्म आने वाली है, लेकिन अनुबंध के चलते वह कुछ बता नही सकती।
