रावत सेना का प्रथम शहीद सम्मान समारोह व विराट कवि सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न: मुख्य अतिथि संसदीय सचिव सुरेशसिंह रावत ने ब्यावर व अजमेर में लगेगी वीर शहीद राजूसिंह रावत की मूर्ति, शहीदों के नाम से सरकारी स्कूलों का होंगा नामाकरण
ब्यावर ( 24 अप्रैल, रविवार )। रावत समाज के वीर शहीद राजूसिंह रावत की स्मृति में आशापुरा माता मंदिर प्रांगण पर रविवार को रावत सेना का प्रथम शहीद सम्मान समारोह एवं ‘एक दिन शहीदों के नाम’ से विराट कवि सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। समारोह में रावत समाज के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर विभिन्न सैन्य गतिविधियों और देश सेवा में शहीद हुए 22 शहीदों की विरांगनाओं एवं परिजनों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं पुष्कर विधायक सुरेशसिंह रावत ने वीर शहीद राजूसिंह रावत का ब्यावर और अजमेर शहर में स्मारक बनवाने की बात कहते हुए सरकारी स्कूलों के पाठयक्रम में राजूसिंह रावत के इतिहास को शामिल करने की बात कहीं। उन्होने शहीदों के परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। साथ ही राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए लोगों को जागरूकरक करने का आहवान किया। समारोह के मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय मंत्री उमाशंकर ने रावत समाज केे गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने रावतों को हिन्दूत्व के प्रति सजक रहने का आहवान किया। सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत ने स्वागत भाषण से सभी का स्वागत करते हुए सेना के बारे में बताया। समारोह में राजसमंद सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गिरधारीसिंह रावत, श्रीनगर प्रधान सुनिता रावत, मसूदा प्रधान नाराणसिंह, सरपंच पंकजासिंह बरार, गोपालसिंह पीटीआई, पुलिस उपधीक्षक नेमसिंह, संपादक भगवानसिंह, कूंदनसिंह मूहामी, भगवानसिंह कडिवाल, नारायणसिंह पंवार, कर्नल देवीसिंह, भाजपा नेता जेठूसिंह गोहाना, जसवंतसिंह भाटी, प्रो सजगमलसिंह, वेदप्रकाशसिंह मसूदा, तेजसिंह बरार, सुंदरसिंह, राजकमलसिंह, शक्तिसिंह बडलीया, सुधीरसिंह भीम, शंकरसिंह, भगवानसिंह बंजारी, विक्रांतसिंह, भगवानसिंह बरार, सरपंच जसवंतसिंह मालपुरा, रतनसिंह अतीतमंड, भरतसिंह देवाता आदि ने संबोधन दिया। इस दौरान किशोरसिंह, पवनसिंह कोटडा, प्रकाशसिंह, पंचायत समिति सदस्य नरेन्द्रसिंह, सोहनसिंह राजियावास, चन्द्रशेखरसिंह, दिलीपसिंह सहित देशभर से समाज बंधु शरीक हुए। समारोह के अंत में सेनाध्यक्ष गोपालसिंह रावत ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन नारायणसिंह पंवार व नेमीचंद ने किया।
22 शहीदों की विरांगनाओं व परिजनों का होंगा सम्मान –
रावत सेना प्रवक्ता हरिसिंह रावत ने बताया कि इस समारोह में रावत समाज के 22 शहीदों की विरांगनाओं एवं परिजनों को माला पहनाकर, स्मृतिचिन्ह, प्रशस्ति-पत्र, श्रीफल और सॉल ओढाकर अतिथि सम्मानित किया गया। समारोह में आजाद हिन्द फौज में छापली निवासी शहीद रूपसिंह रावत, 1919 में प्रथम विश्व युद्ध में करांची पाकिस्तान में कालिंजर निवासी शहीद करमसिंह रावत, ऑपरेशन ब्ल्यूस्टार में ताल निवासी शहीद औंकारसिंह रावत, 1962 में भारत-चीन युद्ध में गोहाना निवासी शहीद कालूसिंह रावत, 1965 में भारत-पाक युद्ध में ठीकरवास निवासी शहीद लालसिंह रावत व अतीतमंड निवासी शहीद हजारीसिंह रावत, 1971 में भारत-पाक युद्ध में कालिंजर निवासी अमरसिंह रावत, कानियाखेड़ा बार निवासी शहीद चतरसिंह रावत, भीम निवासी शहीद बवानसिंह रावत व शहीद त्रिलोकसिंह रावत, कानूजा निवासी शहीद पूरणसिंह रावत, थूनी का थाक निवासी शहीद लक्ष्मणसिंह रावत व बड़लिया निवासी शहीद मोबसिंह रावत, 1989 में शान्ति सेना श्रीलंका में सेन्दडा निवासी शहीद बाबूसिंह रावत, 1992 में कश्मीर में कोटड़ा निवासी शहीद सोहनसिंह रावत, 1996 में नागालैंड में काबरा निवासी शहीद टीलसिंह रावत, 1997 त्रिपुरा में कोटड़ा निवासी गोवर्धनसिंह रावत, 2000 में कश्मीर में थानेटा निवासी शहीद नारायणसिंह रावत, 2002 में पंजाब बोर्ड में औझाणिया निवासी शहीद चेतनसिंह रावत, 2007 में उत्तरप्रदेश चुनाव में जेतगढ-बामणिया निवासी शहीद बलवीरसिंह रावत, भारत चीन 1962 में रामपुरा खरवा निवासी शहीद विजयसिंह रावत सहित कुल 22 शहीदों की विरांगनाओं एवं परिजनों को सम्मानित किया गया।
‘एक दिन शहीदों के नाम’ विराट कवि सम्मेलन-
रावत सेना के संरक्षक एवं वरिष्ठ कवि गणपतसिंह मुग्धेश ने बताया कि शहीद सम्मान समारोह के साथ-साथ ‘एक दिन शहीदों के नाम’ विराट कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। उन्होने कवि सम्मेलन में वीर रस की कवियत्री निशा मुनि कोटा, वीर एवं व्यंग्य रस के कवि सोहनदान चारण नागौर, श्रृंगार रस के कवि देवकरण मेघवंशी केकडी, हास्य रस के कवि हीरा लाल जनागल ब्यावर, कमल महेश्वरी किशनगढ व भीकमचंद भयंकर ब्यावर सहित देशभर के जाने-माने कवि अपना काव्यपाठ किया।
रावत सेना: संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत, मो.़ 919414009022
महामंत्री टिकमसिंह कडिवाल, मो. 919829839518 हरिसिंह रावत, प्रवक्ता, मो.़ 919414009085