सहायक अभियन्ता जलग्रहण श्री शलभ टण्डन ने बताया कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत गांवों को जल स्वावलम्बी बनाने के महत्वपूर्ण कार्य में आमजन, समाजसेवियों एवं भामाशाहों का भी अपार सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत देलवाड़ा में शेरा की बावड़ी के जीर्णाेद्धार कार्य में सहयोग करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने बावड़ी की सफाई का बीड़ा उठाया। शेरा की बावड़ी की सफाई के कार्य में सैंकड़ों महिलाओं व पुरूषों ने भाग लेकर 10 हजार रूपये की लागत का श्रमदान करते हुए बावड़ी के कायाकल्प में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
उन्होंने बताया कि शेरा की बावड़ी की सफाई के साथ ही बावड़ी को रिचार्ज करने हेतु बनाये जा रहे मिट्टी के बंध की ट्रेसिंग व खुदाई भी ग्रामवासियों द्वारा की गई। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने ’’जागोे अब जल के लिए, बचाओ उसे कल के लिए ’’ , ’’क्यों बारिश का पानी यूं ही बह जाए, कितना अच्छा हो जिस धरती पर बरसे उसी में रह जाए’’ आदि नारे लगाते हुए जल स्वावलम्बन के इस महत्वपूर्ण अभियान के लिए मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व सरपंच पप्पू काठात, ग्रामसेवक कमरूद्दीन, पंचायत समिति सदस्य रामचन्द्र, सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत काका, जलग्रहण समिति सचिव राकेश टाडा समेत सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। –00–
बकाया कर निर्धारित तिथि से पूर्व जमा कराने पर छूट का लाभ
ब्यावर, 28 अप्रैल। राजस्थान सरकार द्वारा ज़ारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2016 तक का बकाया नगरीय विकास कर 30 अप्रैल 2016 तक जमा कराने पर शास्ति में छूट दी गई है, साथ ही वर्ष 2016-17 का नगरीय विकास कर 30 जून 2016 तक जमा कराने वाले करदाताओं को 10 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की गई है।
नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान व आयुक्त मुरारीलाल वर्मा ने ब्यावर नगर परिषद की सीमा क्षेत्रा में स्थित आवासीय 300 वर्गगज व इससे अधिक तथा व्यावसायिक 100 वर्गगज व इससे अधिक के सभी भू एवं भवन के स्वामियों व अधिभोगियों से अनुरोध किया है कि बकाया गृहकर एवं नगरीय विकास कर निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करवाकर राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही छूट का लाभ प्राप्त करें। –00–
पानी के बिल 29 अप्रैल तक जमा होंगे
ब्यावर, 28 अप्रैल। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ब्यावर द्वारा तकनीकी कारणों से शहर में पानी के बिलों का वितरण समय पर नहीं होने से पानी के बिल जमा कराने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2016 तक बढ़ाई है। उक्त जानकारी सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने दी। –00–
