मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिेग में खेलकूद सप्ताह शुरू

क्रिकेट के उदघाटन मैच में तृतीय वर्ष विजयी

मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के खेलकूद सप्ताह का उदघाटन करते हुए मैनेजर शाजी टी.आर क्रिकेट मैच का टॉस कराते हुए।
मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के खेलकूद सप्ताह का उदघाटन करते हुए मैनेजर शाजी टी.आर क्रिकेट मैच का टॉस कराते हुए।
मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राएं खो-खो प्रतियोगिता खेलती हुई।
मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राएं खो-खो प्रतियोगिता खेलती हुई।
अजमेर 5 मई। महाराणा प्रताप नगर योजना, अजमेर स्थित मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिेग में फ्लारेन्स नाईटिंगेल दिवस 12 मई के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे ख्ेालकूद सप्ताह का गुरुवार 05 मई को शुभारंभ हो गया। मित्तल हॉस्पिटल के मैनेजर शाजी टी आर ने बी एस सी निर्संग द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों के मध्य खेले गए क्रिकेट मैच का शुभारंभ कर खेलकूद सप्ताह का उदघाटन किया। खेलकूद सप्ताह 12 मई तक चलेगा। सप्ताह के दौरान क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, कैरम, टेबल टेनिस इत्यादि इन्डोर व आउटडोर गेम्स का आयोजन होगा।
मित्तल नर्सिंग कॉलेज के छात्र एवं खेलकूद संयोजक हिमांशु राघव व कमल ने जानकारी दी कि उदघाटन मैच में तृतीय वर्ष के छात्र 34 रनों से विजयी रहे जिसके निर्णायक अब्दुल बासिद व कमल जोशी थे । विक्रम सिंह का 68 रनों का योगदान रहा व कालीचरण ने 3 विकेट लिये । छात्राआें के वर्ग में खो – खो का मैच खेला गया जिसमें भाग लेते हुए बी$ एससी नर्सिंग द्वितीय एवं चतुर्थ वर्ष की छात्राएं- महर्षि, स्वेता, खुशबू, सिमरन, नर्बदा, अंतिमा, मनीषा, पूजा, ममता ने अपने मैच जीते। खो-खो भूपेन्द्र एवं योगेन्द्र के सान्निध्य में खेला गया ।
इंडोर खेलों के अंतर्गत शतरंज में मयंक गौड, अक्षित विलियम्स, रविन्द्र सिंह, अंकित दाधीच व समीर डायर जीते जिसमें निर्णायक स्नेहलता पाराशर एवं कविता जोशी थी। कैरम में मोहित पाराशर एवं डबल्स में पोरस यादव व दुर्गेश कुमार विजयी रहे जिसके निर्णायक कविता लालवानी व सपना बाघ रहे। टेबल टेनिस एकल में सौरभ, राहुल व शांतनु ने अपने -अपने मैच जीते जिसमें निर्णायक कपिल रहे । बैडमिंटन एकल में राहुल बाकलीवाल, एंजिल लक्षित, पलक जोशी, राहुल जांगीड एवं युगल में रामकवंर-गौरव एवं धीरेन्द्र – अंकित जीते जिसमें निर्णायक अब्दलु, सुनील व इन्दा रहे। सांयकालीन सत्र में क्रिकेट के मैच प्रथम व चतुर्थ वर्ष एवं वॉलीबाल प्रथम वर्ष के छात्रों की बीच खेल गए।
आज ये प्रतियोगिताएं होंगी: – क्रिकेट, कैरम, वॉलीबाल, शतरंज, टेबल टेनिस व बैडमिंटन के मैचों होंगे। मैचों का समय प्रात: 7$00 बजे से 10$00 बजे एवं 4$30 बजे से 7$30 बजे रहेगा ।

error: Content is protected !!