ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही सुलझाया
श्रीमती राजे को अचानक अपने बीच पाकर अधिकारियों और ग्रामवासियों को आश्चर्य हुआ। साथ ही इस बात की खुशी भी हुई कि श्रीमती राजे उनके बीच आकर शिविर में हो रहे कार्यों की जानकारी ले रही हैं और मौके पर अभाव अभियोग भी सुन रही हैं।
50 साल पुराना जमीन बंटवारा मामला सुलझा
मुख्यमंत्री ने अजमेर जिले के नसीराबाद उपखण्ड में ग्राम पंचायत बिठूर के अटल सेवा केंद्र पर न्याय आपके द्वार शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने 50 वर्ष पुराने जमीन बंटवारे के कार्य को आपसी समझाइश से निस्तारित करने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस कार्य से पचमता गांव के लोगों को राहत मिली है। उल्लेखनीय है कि यह जमीन बंटवारे का मामला 49 लोगों से संबंधित था, लेकिन सभी एक साथ इकट्ठे नहीं हो पा रहे थे, इसके चलते इस वाद का समाधान नहीं हो पाया। प्रशासन की पहल पर ये सभी 49 लोग सोमवार को शिविर में एकत्रित हुए और करीब 50 साल पुराने जमीन बंटवारे का शिविर में निस्तारण हो गया। श्रीमती राजे ने शिविर में 6 महिलाओं द्वारा अपने भाइयों के लिए हक त्याग कर पारिवारिक सम्पत्ति का मिल बैठकर निस्तारण करने की प्रशंसा की।
गांव वालों ने की बिजली नहीं आने की शिकायत, सीएम ने तुरन्त दिलवाने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने शिविर में नए भामाशाह नामांकन और सीडिंग कार्य के अलावा रास्तों के विवाद, भामाशाह पेंशन, रूपे कार्ड आदि के बारे में जानकारी हासिल की। बिठूर गांव के पास गांववासियों ने जब बिजली आपूर्ति को लेकर अपनी शिकायत मुख्यमंत्री को बताई तो उन्होंने तुरन्त जिला कलेक्टर गौरव गोयल को निर्देश दिए कि भीमपुर फीडर से ग्रामवासियों को अविलम्ब बिजली उपलब्ध करवाएं, साथ ही उन्होंने गांव वालों को नसीहत भी दी कि सभी लोग मिलकर बिजली की छीजत रोकने में सहयोग करें। यदि हम छीजत नहीं रोकेंगे तो एक दिन ऐसा आएगा कि बिजली उपलब्ध नहीं होगी।
राजस्व वादमुक्त गांवों को विकास के लिए देंगे अतिरिक्त धनराशि
श्रीमती राजे ने जिन गांवों से दूरी पर बैंक स्थित हैं, वहां रूपये के लेन-देने के लिए रूपे कार्ड के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि दूर-दराज में स्थित बैंकों तक पहुंचने में मुश्किल को देखते हुए रूपे कार्ड महत्वपूर्ण है, जिससे ग्रामीणों को आर्थिक लेन-देने करने में आसानी होगी। उन्होंने गांव वालों से कहा कि वो अपने गांव को राजस्व वादमुक्त बनाएं। ऐसे गांवों को पुरस्कार स्वरूप विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की जाएगी।
नसीराबाद विधायक गुर्जर ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत
अधिकारियों से ली शिविर के बारे में जानकारी
इससे पहले मुख्यमंत्री ने सांगानेर उपखण्ड के ग्राम जयसिंहपुरा स्थित अटल सेवा केंद्र पर राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से राजस्व वादों, बंटवारा, नामांतरकरण सहित अन्य प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने यहां ग्रामीण श्री भौंरीलाल को रूपे कार्ड भेंट किया। जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने श्रीमती राजे को शिविर के बारे में जानकारी दी तथा मार्गदर्शिका के रूप में प्रकाशित लघु पुस्तिका भी दिखाई। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती मंजू मीणा ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा चुनरी ओढाकर स्वागत किया।
ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने जयपुर के दूदू ग्राम पंचायत समिति के गांव पडासौली में भी न्याय आपके द्वार शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां विभिन्न कांउटर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में अच्छा कार्य करने पर उपखण्ड अधिकारी और उनकी टीम की हौसला अफजाई की। शिविर में दस साल पुराने रास्ते के विवाद को भी ग्राम पंचायत की सहमति से निपटाकर रास्ता खुलवाया गया। इस अवसर पर दूदू विधायक श्री प्रेमचंद बैरवा, प्रधान श्रीमती संतोष कड़वा, उप प्रधान श्री प्रकाशचंद जैन, सरपंच श्रीमती किरण कंवर तथा जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन भी उपस्थित थे।
हाईवे पर चाय की चुस्कियां
हाईवे पर इमरजेंसी टेलीफोन को करवाया चैक