पृथ्वीराज की तरह जीवन में सफलता के लिए भेदें लक्ष्य – भदेल

9ajmIMG_5029अजमेर 09 मई। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने सोमवार को यहां हॉकी के युवा खिलाडिय़ों का आह्वान करते हुए कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की तरह लक्ष्य को भेदकर अपने जीवन को सफल बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से ही टीम भावना बढ़ती है और आपसी प्रेमभाव विकसित होता है।
चन्दबरदाई नगर स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एस्टोटर्फ हॉकी स्टेडियम में शुरू हुई सम्राट पृथ्वीराज चौहान हॉकी लीग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि भदेल ने युवा खिलाडिय़ों को कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने अपने सखा कवि चन्दबरदाई के बताए ‘चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण ता उपर सुल्तान है मत चूके चौहान’ दोहे के आधार पर जिस तरह अपना लक्ष्य भेदा था उसी तरह खिलाड़ी मैदान में गोल करने में कोई चूक न करें।
उन्होंने कहा कि टीम भावना से खेलने से न सिर्फ खेलों में जीत मिलती है अपितु जीवन में आपसी सामंजस्य को बिठाने में भी सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस मैदान का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान भी किया। जिससे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सके। साथ ही ऐसी सुविधाओं के होते हुए आने वाले समय में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कराने का भी उन्होंने आश्वासन दिया।
इससे पूर्व आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि अनिता भदेल, विशिष्ठ अतिथि पूर्व राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी मनमनिन्दर सिंह (मनी) खलीक नूर, अभिमन्यु सिंह, सत्यनारायण सेन, श्रीमती पल्लवी बागड़ी एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रशिक्षक नंदकुमार शर्मा का स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने मयूर स्कूल एवं संस्कृति द स्कूल के मध्य खेले गए उद्घाटन मैच में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
9 से 11 मई तक आयोजित इस प्रतियोगिता में सात टीमें भाग ले रही है। जिनमें भारतीय खेल प्राधिकरण, सेंट पॉल्स, मयूर स्कूल, संस्कृति द स्कूल, सम्राट पृथ्वीराज एकादश एवं आर्मी की टीमें शामिल है। सभी मुकाबले लीग कम नॉक आउट आधार पर खेले जा रहे है।
मयूर व संस्कृति का रहा मैच गोल रहित
मयूर स्कूल एवं संस्कृति द स्कूल के मध्य खेले गए उद्घाटन मैच में दोनों टीमें निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर तक युवा खिलाडिय़ों ने जमकर श्रेष्ठ हॉकी का प्रदर्शन किया लेकिन एस्टोटर्फ मैदान पर वे गोल करने में लगातार असफल रहे। खेल के दूसरे भाग में भी दोनों टीमों ने गोल करने के अच्छे प्रयास किए लेकिन दोनों ही टीमों को इसमें सफलता नहीं मिल पाई। इस आधार पर दोनों टीमों को लीग में एक-एक अंक प्राप्त हुआ।
सायंकालीन मैच सत्र में खेले गये एक अन्य मुकाबले में भारतीय खेल प्राधिकरण एकादश ने सेंट पॉल स्कूल को 4-0 से हरा दिया। विजेता टीम मध्यान्तर के समय 2-0 से आगे थी।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति
अजमेर
9549860966

error: Content is protected !!