फराह हुसैन का आईएएस में चयन

farahaदौसा जिले में हाल ही नियुक्त हुए कलेक्टर अशफाक हुसैन की सुपुत्री फराह हुसैन का पहले अटैम्प्ट में ही आईएएस में चयन हो गया है। उन्हें लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में 267वीं रैंक मिली है। ज्ञातव्य है कि अशफाक हुसैन राजस्थान के जाने-माने प्रषासनिक अधिकारी हैं और प्रषासन के कई महत्वपूर्ण पदों पर काम करने के अतिरिक्त महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिष्ती की दरगाह का प्रबंध संभालने वाली दरगाह कमेटी के नाजिम रह चुके हैं।

error: Content is protected !!