अजमेर दिनांक 11.05.2016 मीनू स्कूल चाचियावास के बच्चों ने 29वां वार्षिक उत्सव मनाया। कार्यक्रम के मुुख्य अतिथि केन्द्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान के माननीय कुलपति प्रो. अरूण कुमार पुजारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नागेन्द्र अम्बेडकर सोले, डीन, स्कूल ऑफ सोशल साइन्सस एवं डॉ. जगदीश जादव, विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ सोशल वर्क, केन्द्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान अजमेर रहे।
दीप प्रज्जवलन के साथ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के शुभारम्भ में विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा पायल मेघवंशी ने स्वागत भाषण पढ़ा एवं संस्था निदेशक श्री राकेश कुमार कौशिक द्वारा संस्थागत जानकारी दी गई। साथ ही केन्द्र प्रभारी श्री तरूण शर्मा ने फोटो प्रस्तुति द्वारा पूरे वर्ष भर के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा आयोजित गतिविधियों एवं उपलब्धियों को प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर अरूण पुजारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे इन बच्चों का कार्यक्रय बहुत अच्छा लगा और इसके लिए विद्यालय स्टाफ जो मेहनत कर रहा है वह प्रसशंनीय है। इस प्रकार कार्यक्रमों से बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता हैं।
साथ झूमे दिव्यांग एवं सामान्य बच्चें:- विद्यालय के बच्चों द्वारा ‘‘मुझेमाफ करना औम सांई’’ ‘‘प्रेमरतन धन पायों’’ सुनों गौर से दुनिया वालो एवं अग्रंेजी कविताओं पर नृत्य की प्रस्तुतिया दी गई और सभी बच्चे साथ झूमे।
बाल संसद ने प्रस्तुत की वार्षिक रिपोर्ट:- बाल संसद प्रधानमंत्री संलोनी कंवर द्वारा बाल संसद की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई एवं गत वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
जल मन्दिर का किया उद्घाटन:- प्रोफेसर अरूण कुमार पुजारी द्वारा बच्चों के लिये बनाये गये जल मन्दिर का भी उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में मुख्य कार्यकारी श्रीमति क्षमा आर कौशिक द्वारा सभी अतिथियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के अनुराग सक्सेना, भगवान सहाय शर्मा, लक्ष्मण सिंह चौहान, विरेन्द्र सिंह, सुनील अग्रहरी, पदमा चौहान व विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावक उपस्थित थें।