शब्बेरात 22 मई को मनाई जायेगी

shab-e-barat-mubarak-wallpapersअजमेर, 19 मई । शब्बेरात 22 मई को मनाई जायेगी। यह जानकारी देते हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि इस दिन सभी मुस्लिम समाज के लोग अपने घरों पर सूजी का हलवा बनाकर अपने गुजरे हुए पुरखों की फातेहा लगवाते है और कब्रिस्तान जाकर पुरखों की मजार पर फूल, इत्तर व अगरबत्ती जलाते है। साथ ही शब्बेरात के रोज रोजे भी रखते है एवं पूरी रात जागकर इबादत भी करते हैं। चिश्ती ने बताया कि इसके 15 दिन पश्चात बाद पवित्र रमजान माह शुरु हो जायेगा।

(एस. एफ. हसन चिश्ती)
गद्दीनशीन ख्वाजा साहब

error: Content is protected !!