भाजपा मिडिया प्रकोष्ठ ने पानी के परिंडे लगाए

IMG-20160522-WA0009आज दिनांक 22 मई 2016 को भाजपा मिडिया प्रकोष्ठ शहर जिला अजमेर के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर मिडिया प्रकोष्ठ के कार्यकर्त्ताओं ने जगह-जगह पक्षियों के पानी पीने के परिंडे लगाये व पंचषील झलकारी बाई के पास वृक्षारोंपण का कार्यक्रम किया साथ ही प्रकोष्ठ के कार्यकत्ताओं ने जिला संयोजक अनीष मोयल का माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुषी का इजहार किया। इस अवसर पर जिला संयोजक अनीष मोयल ने कहा कि प्रकोष्ठ की सफलता का सम्पूर्ण श्रेय प्रकोष्ठ के कार्यकत्ताओं को जाता है इनकी मेहनत से ही प्रकोष्ठ ने संगठन में विषेष पहचान बनाई है। इस अवसर पर रचित कच्छावा, गुंजन शर्मा, अमित जैन, कषिष कच्छावा, कपिल शर्मा, चन्द्रकांत शर्मा, भंवर चौधरी, मोहित आत्रवत, नरेष जैसवाल, दिलिप कुमार, देवेन्द्र, काना गुर्जर आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

रचित कच्छावा

error: Content is protected !!