संस्कारों से ही मानसिक संवर्द्धन संभव

WP_000193आज के बच्चे आसान रास्ता चुनने की कोषिष करते हैं जबकि वह फिसलन भरा होता है। सफलता हमेषा कठिन मार्ग से आती है तथा कठिन मार्ग का आचरण जीवन के नैतिक एवं संस्कारित मूल्यों से ही संभव है। विवेकानन्द केन्द्र अपने संस्कार वर्गों के माध्यम से बच्चों के जीवन में नैतिक मूल्यों का कार्य निरंतर कर रहा है। बच्चों को अपने भीतर छिपी हुई ताकत को पहचान कर किसी रोल मॉडल की कॉपी करने के बजाय अपने मन को विस्तारित करने की आवष्यकता है। जीवन में जब संस्कारों का उदय होता है तब आइडिया अपने आप निकलने लगते हैं एवं सफलता केवल समर्पण से ही संभव है। उक्त विचार स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के ट्रेनिंग सेण्टर के कॉओर्डिनेटर राकेष कुमार जैन ने विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य) में आयोजित आउटडोर समर कैंप के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए व्यक्त किए।
कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य) विकास समिति के सचिव राजीव गुप्ता ने कहा कि माँ का स्वरूप सर्वत्र व्यापक है। आज हम भारत मां की सेवा अच्छे आचरण को अपनाते हुए कर सकते हैं जिसमें विवेकानन्द केन्द्र अपनी महती भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विवेकानन्द केन्द्र की पत्रिका के सह-संपादक उमेष कुमार चौरसिया ने कहा कि आज बच्चे अच्छे से अच्छे कैरियर को अपनाना चाहते हैं किंतु किसी भी कैरियर को चुनने से पहले एक अच्छा मनुष्य बनना महत्वपूर्ण है। उन्होंने विवेकानन्द केन्द्र के संस्थापक माननीय एकनाथ जी का उदाहरण देते हुए बच्चों को कर्मयोगी बनने का संकल्प दिलाया तथा बच्चों को ध्यान का महत्व बताते हुए अभिभावकों को कोटा में बच्चों द्वारा की जाने वाली आत्महत्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य की कमी के कारण ही इस प्रकार की घटनाएं समाज में घटित हो रही हैं। बच्चों के मानसिक संवर्द्धन की दिषा में विवेकानन्द केन्द्र प्रत्येक रविवार को सांय 5.30 बजे से हरिभाऊ उपाध्याय नगर के सिद्धेष्वर महादेव मंदिर में नियमित संस्कार वर्ग का आयोजन विवेकानन्द केन्द्र कर रहा है।
इससे पूर्व आउटडोर समर कैंप के बच्चों द्वारा अंगद का चरण एवं हनुमान की पूंछ पर आधारित लघुनाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया। मुस्कार, आदित्य, आरूषि, अमर एवं प्रियांषी द्वारा अनुभव कथन किया गया। टीषा द्वारा स्वामी विवेकानन्द के विचारों का प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अक्षिका दवे द्वारा किया गया।
विवेकानन्द केन्द्र के विभाग प्रमुख डॉ. स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि 25 मई से आदर्ष विद्या मंदिर, पुष्कर रोड, अजमेर पर आवासीय संस्कार वर्ग प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया जा रहा है जो 29 मई तक चलेगा। इस षिविर हेतु पंजीकरण पायोनियर मेडिकल हॉल, कचहरी रोड, अजमेर पर 24 मई तक किए जाएंगे।

(डॉ. स्वतन्त्र शर्मा)
विभागप्रमुख
9414259410

error: Content is protected !!