दवा की दुकान से नदारद मिला फार्मासिस्ट, लाईसेंस होगा निलम्बित

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के निरीक्षण में पकड़ में आई गड़बड़
राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर का निरीक्षण

Satelite Hospitialअजमेर 27 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा आज राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर के निरीक्षण में अपना बाजार के माध्यम से संचालित अजमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार की दवा की दुकान में गड़बड़ी सामने आई। दुकान से फार्मासिस्ट नदारद था और उसकी जगह एक अप्रशिक्षित युवक मरीजों को दवा दे रहा था। जिला कलक्टर ने इसे गम्भीरता से लेते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दुकान का लाईसेंस निलम्बित करने एवं सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज सैटेलाईट चिकित्सालय में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसाईटी की बैठक के पश्चात चिकित्सालय का निरीक्षण किया। श्री गोयल ने चिकित्सालय में संचालित अजमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार की दवा की दुकान में जाकर वहां उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दुकान में मौजूद मोहित नाम के युवक से जब पूछा कि फार्मासिस्ट कहां है तो उसने जवाब दिया कि फार्मासिस्ट महेन्द्र प्रजापत अपना बाजार में आयोजित बैठक में भाग लेने गया है।
श्री गोयल ने विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि वहां कोई बैठक नहीं थी। बाद में दुकान में मौजूद युवक ने कहा कि मैं तो ऑपरेटर हूं और दवाएं भी दे देता हूं। फार्मासिस्ट गांव गया हुआ है। निरीक्षण में दवा की दुकान में उपलब्ध दवाओं का रजिस्टर एवं बिल बुक में इन्द्राज में भी खामियां पाई गई।
जिला कलक्टर ने इसे गम्भीरता से लेते हुए तुरन्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के औषधि नियंत्राक अधिकारी ईश्वर यादव को मौके पर बुलाया और निर्देश दिए कि दुकान का लाईसेंस निलम्बित किया जाए। सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकरण में सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए एवं फार्मासिस्ट से संबंधित एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। श्री गोयल के निर्देश पर विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
जिला कलक्टर ने अस्पताल में अन्य व्यवस्थाओं की भी जांच की। उन्होंने मेडिकेयर रिलीफ सोसाईटी की बैठक में विभिन्न विकास कार्य करवाने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!