अजमेर 02 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि अजमेर सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक दृष्टि से एक विपुल विरासत वाला जिला है। इसके विकास की अपार सम्भावनाएं हैं । हम सबको साथ लेकर इसके विकास का प्रयास करेंगे। अजमेर शहर को स्मार्ट सिटी योजना के दूसरे चरण में चयनित करवाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जिले की विभिन्न विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करवाया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आज अजयमेरू प्रेस क्लब में आयोजित मीट द पे्रस कार्यक्रम में पत्राकारों से चर्चा की । उन्होंने कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अजमेर को स्मार्ट सिटी को दूसरे चरण में शामिल करवाने के लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है।
श्री गोयल ने कहा कि अजमेर शहर में आनासागर के किनारे पाथवे के साथ ही विभिन्न गतिविधियां संचालित करने के उद्देश्य से इसे विकसित किया जाएगा। यहां आमजन के मनोरंजन, व्यायाम एवं अन्य गतिविधियां संचालित होगी। स्मार्ट सिटी कार्य योजना में भी इसे शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर शहर एवं राज्य की एक अलग टैगलाइन होती है। अजमेर को भी नई टैगलाइन देने के लिए नगर निगम द्वारा प्रतियोगिता आयोजित की गई है। शहर के लोगों का इसके प्रति रूझान भी बढ़ा है।
जिला कलक्टर ने दी अजमेर अरबन को-आॅपरेटिव बैंक लिमिटेड में खाताधारकों की जमा रकम अटकने के प्रश्न पर कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए उच्च स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने तुरन्त बैंक के परिसमापक को निर्देश दिए कि इस संबंध में अब तक जो कार्यवाही की गई है, उससे अवगत कराएं तथा निक्षेप बीमा और प्रत्यय गारंटी निगम मुम्बई से इस संबंध में सम्पर्क करें ताकि खाताधारकों को राहत मिल सकें।
श्री गोयल ने अजमेर शहर में यातायात संबंधी समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि इसके लिए अजमेर नगर निगम और अजमेर विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन ने शहर में 70 से अधिक ऐसे स्थान चिंहित किए हैं। जहां सुधार की आवश्यकता है। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर लगातार इसकी माॅनिटरिंग कर रहे है। अलवर की तर्ज पर अजमेर मंे एडीए और पशु पालन विभाग के बीच एमओयू कर नया बाजार पशु चिकित्सालय को स्थानान्तरित कर यहां मल्टी स्टोरी पार्किंग तैयार करायी जाएगी। पशु चिकित्सालय शास्त्राी नगर स्थित विभाग के परिसर में स्थानान्तरित होगा। शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान भी जल्द मंजूर कराया जाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर की यातायात समस्या के सुधार के लिए नो-वेंडर जोन स्थापित होंगे साथ ही विभिन्न बाजारों के साप्ताहिक अवकाश के दिन वहां ठेलेवालों को अस्थायी बाजार लगाने की अनुमति दी जाएगी। अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह एवं अन्य स्थानों पर देर रात तक चहल-पहल रहती है यहां रात्रि बाजार भी लगाया जा सकता है। शहर में विभिन्न योजनाओं के तहत चिल्ड्रन पार्क, योगा पार्क एवं अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
श्री गोयल ने अजमेर मंे पेयजल आपूर्ति विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे स्वयं चाहती हैं कि अजमेर शहर को 24 घंटे में जलापूर्ति हो। इसके लिए प्रयास किए जा रहे है। आगामी 15 अगस्त तक इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे । राज्य में चल रही रेजीडेंट डाॅक्टरों की हड़ताल के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अजमेर में हालात काबू में है। बुधवार को सामान्य दिनों जितने ही आउटडोर मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया गया एवं आॅपरेशन किए गए। नये चिकित्सक उपलब्ध हो रहे है। हमने आपात स्थिति की तैयारी करते हुए निजी अस्पतालों को भी अलर्ट कर रखा है।
जिला कलक्टर ने बार-बार सड़कें खोदे जाने के प्रश्न पर कहा कि इसके लिए जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, विद्युत एवं भारत संचार निगम लिमिटेड सहित विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य किया जाएगा । साथ ही प्रत्येक सड़क में एक यूटीलिटी काॅरीडोर बनाया जाएगा ताकि लाइन डालने एवं मरम्मत आदि के लिए बार बार सड़क खोदने की जरूरत नहीं पड़े। उन्होंने अजमेर शहर मंे एलीवेटेड रोड, विभिन्न स्थानांे पर अतिक्रमण, पत्राकार काॅलोनी में अवैध रूप से बसी झुग्गी झौपड़ियों, अवैध रूप से चलने वाली ट्रैक्टर व ट्राॅलियों, आनासागर चैपाटी की टूटी हुई रेलिंग सहित अन्य मुद्दों पर कहा कि इनका उचित हल निकाला जाएगा।
मीट द पे्रस में दैनिक भास्कर के स्थानीय सम्पादक डाॅ. रमेश अग्रवाल, अजयमेरू प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री एस.पी.मित्तल, महासचिव श्री प्रताप सनकत, उपाध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल एवं पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र गुंजल ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व जिला कलक्टर का पे्रेस क्लब द्वारा स्वागत किया गया।
