जल मंदिर का लोकापर्ण समारोह बडे. ही धूमधाम से समपन्न

जल मन्दिर का लोकार्पण
2016-06-12-PHOTO-000001032016-06-12-PHOTO-000001042016-06-12-PHOTO-00000105मांगलियावास 12 जून। मांगलियावास कल्पवृक्ष मंदिर परिसर में आज 12 जून 2016 को श्री महादेव चोयल (जांगिड) चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित एवं संचालित चोयल जल मंदिर का लोकापर्ण समारोह बडे. ही हषोल्लास से समपन्न हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथी श्रीमति अनिता भदेल, महिला व बाल विकास मंत्री, राजस्थान सरकार विषिष्ट अतिथी प्रो. बी.पी. सारस्वत, अध्यक्ष अजमेर देहात भाजपा एवं आमं़ित्रत अतिथियो में श्रीमति सीमा चौधरी सरपंच ग्राम पंचायत मांगलियावास एवं उपसरपंच श्रीमति सुनिता, केसरपुरा सरपंच श्रीष्षक्ेितसिंह एवं जांगिड समाज के मुख्य सरंक्षक श्री भोलाराम जी हर्षवाल साथ ही राधेष्याम चोयल, ट्रस्टी एवं प्रसि़द्व उद्योगपति चोयल इंडस्ट्रीज कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीगोपाल चोयल के सयुक्त कर कमलो द्वारा लोकापर्ण हुआ।
इस पुनीत अवसर पर इसी प्राग्रण में व़क्षारोपण का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथी श्रीमति भदेल ने अपने उदबोधन में चोयल बंधुओ की मुक्त कंठ से प्रषंसा करते हुए कहा कि हमको भी इनके सामाजिक धार्मिक एवं जन हितार्थ कार्यो का अनुसरण करना चाहिए। साथ ही कहा कि कल्पवृक्ष मंदिर परिसर का पौरोणिक महत्व हैं इसकी सार संभाल एवं विकास हेतु सरकारी स्तर पर भी मैं प्रयास करूगी।
श्री बी.पी. सारस्वत ने कहा कि श्रेष्ठ व्यक्तियो से ही श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा। उद्योग के साथ सभी वर्गो के जन कल्याण जैसे चिकित्सा, षिक्षा छात्रवृृति, महिला कल्याण एव ंजन हितार्थ कार्यो के लिए श्री महादेव चोयल (जांगिड) चेरिटेबल ट्रस्ट सदैव अग्रणीय रहा है।
सरपंच ग्राम पंचायत मांगलियावास ने सभी पदाधिकारियो के प्रति आभार व्यक्त किया। पंचासीन अतिथीयो श्री कवलप्रकाष जी स्वामी चैनल डाईरेक्टर, श्री श्री भोलाराम जी हर्षवाल सभी ने इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में लगभग 300 ग्रामीणो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र मारोठीया ने किया।
श्री राधेष्याम चोयल ने पधारे हुए अतिथियो का हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया। अध्यक्षीय उदबोधन में श्रीगोपाल चोयल ने सम्मानीय मुख्य अतिथी व विषिष्ट अतिथियो एवं पधारे हुए ग्रामवासियो व समाज बंघुओ का आभार प्रकट करते हुए इनकी प्ररेणा एवं पावन उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रिंस जैन
9784707200

error: Content is protected !!