16 जून से 15 जुलाई तक अजमेर में चलेगा “गिफ्ट ए टाॅय“अभियान
अभियान की शुरूआत से पहले ही मिले 5 हजार से अधिक खिलौने
आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों और शिशु गृहों को दिए जाएंगे खिलौने
अजमेर 15 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कल प्रातः 11 बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर जिले के अभिनव प्रयोग टाॅय बैंक अभियान की शुरूआत करेंगी। इसके पश्चात सूचना केन्द्र में समारोह आयोजित होगा। समारोह में जिले के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन, सामाजिक संस्थाए एवं आमजन भाग लेंगे। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों सहित शिशु गृह के बच्चों को खिलौने वितरित किए जाएंगे। जिला प्रशासन के इस अभियान के प्रति शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह है। अभियान की शुरूआत से पूर्व ही करीब 5 हजार से अधिक खिलौने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो चुके हैं।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे कल प्रातः 11 बजे वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए गिफ्ट ए टाॅय अभियान एवं अजमेर टाॅय बैंक कार्यक्रम की शुरूआत करेंगी। इसके पश्चात सूचना केन्द्र में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्राी प्रो. सांवर लाल जाट, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शंकर सिंह रावत, श्री शत्राुध्न गौतम, श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत सहित जिले के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इनके साथ ही जिले के सभी अधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
श्री गोयल ने बताया कि अभियान 16 जून से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत उपहार में मिलने वाले खिलौने जिले के 1964 आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों एवं शिशु गृहों पर आने वाले गरीब बच्चों को खेलने के लिए वितरित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस अवसर पर गिफ्ट ए टाॅय अभियान में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को खिलौने उपवलब्ध करवाने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को आपस में जोड़ने के लिए एन्ड्राॅयड मोबाईल एप्प की लाॅचिंग की जाएगी। समारोह में अभियान का वेब पेज भी लांच होगा।
श्री गोयल ने बताया कि इस एप्प में खिलौने उपलब्ध करवाने वाले का नाम, उन्हें प्रेरणा देने वालों की जानकारी, उपलब्ध करवाए गए खिलौनों की संख्या, हस्ताक्षर-जो स्क्रीन पर अंगुली के माध्यम से किए जा सकते है तथा खिलौनों की तस्वीर की सुविधा प्रदान की गई है। खिलौनों की तस्वीर के साथ व्यक्ति और संस्थाएं अपनी फोटो भी खींच सकते हैं। इसके माध्यम से खिलौनों का संग्रहण एवं वितरण केन्द्रीकृत होगा। प्रत्येक खिलौने के प्राप्ति स्थल से लेकर उसको उपयोग करने वालों तक की सम्पूर्ण जानकारी एप्प में संग्रहित रहेगी। एप्प के माध्यम से खिलौने का संग्रह सत्यापित होते ही संबंधित के पास एसएमएस के द्वारा सूचना जाएगी। इस एप्प का उपयोग अभियान से जुड़ी संस्थाए तथा स्वयंसेवक कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में अजमेर गिफ्ट ए टाॅय का वेब पेज भी आरम्भ किया जाएगा। इसमें विभिन्न जानकारियों के साथ खिलौनों के फोटो जियोटेगिंग युक्त होंगे।
यहां जमा करा सकते हैं खिलौने
योजना के प्रथम चरण में अजमेर शहर में पांच मुख्य कलेक्शन सेन्टर बनाये जाऐंगे जिसमें सहयोग हेतु विभिन्न संस्थाओं ने अपनी स्वीकृति भी तत्काल प्रदान की।
1. राजकीय मोईनिया इस्लामिया स्कूल, स्टेशन रोड़ अजमेर में लाॅयन्स क्लब द्वारा खिलौने
जमा किए जाएंगे।
2. पत्राकार भवन, वैशाली नगर में सिटीजन कौंसिल अजमेर द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।
3. गांधी भवन स्कूल तोपदड़ा अजमेर में महावीर इंटरनेशनल द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।
4. मूक-बधिर विद्यालय कोटड़ा में अपना घर संस्था द्वारा खिलौने जमा किए जाएंगे।
5. रेड क्राॅस भवन जे.एल.एन. अस्पताल के सामने में रेड क्राॅस सोसायटी द्वारा खिलौने जमा
किए जाएंगे।
6. जिले में यूको बैंक की सभी 60 शाखाओं में भी खिलौने जमा कराए जा सकते हैं।
इन कलेक्शन सेंटर में सोमवार से शनिवार तक प्रातः 9 से 11 बजे तक कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था बच्चों के खिलौने जमा करवाकर प्राप्ति रसीद एवं धन्यवाद पत्रा प्राप्त कर सकेंगे। इन कलेक्शन सेन्टरों पर सम्बन्धित सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त 2-2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उपलब्ध रहेंगे।
विभिन्न संस्थाएं भी देगी अभियान में सहयोग
गिफ्ट टाॅय अभियान में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपना सहयोग देने हेतु सहमति प्रकट की है।
1. आमजन ’’चाइल्ड हैल्प लाईन’’ के टोल फ्री नम्बर 1098 पर फोन करके खिलौने देने के लिये संस्था के प्रतिनिधियों को बुला सकते हैं। इसके पश्चात् संस्था के प्रतिनिधि घर तक जाकर खिलौने एकत्रित करेंगे।
2. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की सीएसआर योजना के तहत संचालित ’’खुशी’’ परियोजना जन जागरूकता के लिये मोबाईल टाॅय कलेक्शन सेंटर चलाएगी। इस पर भी आमजन खिलौने जमा करवा सकेंगे।
3. ब्रह्मकुमारीज् संस्था द्वारा जिले में संचालित ’’कपड़ा बैंकों’’ में भी खिलौने एकत्रित किये जायेंगे।
4. यूनाईटेड अजमेर संस्था द्वारा प्रत्येक माह के अन्तिम रविवार को सुभाष उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा खिलौने एकत्रित किये जायेंगे।
4. एक जुलाई से सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में भी विद्यार्थियों के लिये गिफ्ट ए टाॅय अभियान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाकर स्कूलों में खिलौने एकत्रित करने का कार्य किया जायेगा।
कल सूचना केन्द्र में भी जमा होंगे खिलौने
कल 16 जून को गिफ्ट ए टाॅय अभियान के तहत सूचना केन्द्र में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक खिलौने जमा कराए जा सकते हैं। इस एक दिवसीय संग्रहण केन्द्र पर खिलौनों देने वालों से एप्प के माध्यम से खिलौने प्राप्त किए जाएंगे तथा मौके पर ही एप्प के द्वारा ही वितरित किए जाएंगे। सूचना केन्द्र में विभिन्न संस्थाओं के काउंटर भी लगाए जाएंगे। जो शाम तक खिलौने एकत्रा करेंगे।