ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना प्रसार बढाने एवं ग्रामीण विकास में क्षेत्रीय संवाददाताओं/अंषकालिक
पत्रकारों का सहयोग लेने की अभिनव पहल
अजमेर, 16, जून, 2016
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की ओर से एक दिवसीय क्षेत्रीय मीडिया सम्मेलन ‘वार्तालाप’ शुक्रवार, दिनांक 17 जून, 2016 को मूल चंद इंडौर स्टेडियम, अजमेर में आयोजित किया जा रहा है।इस सम्मेलन में विभिन्न समाचारपत्रों एवं समाचार चैनलों से जुड़े अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के क्षेत्रीय संवाददाता/अंषकालिक पत्रकार भाग लेंगे। देष के ग्रामीण क्षेत्रों में सूचना प्रसार बढाने, ग्रामीण विकास में क्षेत्रीय संवाददाताओं/अंषकालिक पत्रकारों का सहयोग लेने एवं उनकी क्षमता संवर्धन के उद्देष्य से पत्र सूचना कार्यालय की ओर से ऐसे सम्मेलन आयोजित करने की पहल पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर से की गई थी, जिसके फलस्वरूप अब देषभर में ऐसे सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है।
‘ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सूचना प्रसार’ विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में विचार-विमर्ष किया जाएगा कि पत्र सूचना कार्यालय किस प्रकार सुदूर ग्रामीण इलाकों के पत्रकारों को बेहतर तरीके से सूचनाएं संप्रेषित कर सकता है एवं उनके क्षमता संबर्धन में किस प्रकार सहभागी बन सकता है। जिससे सुदूर ग्रामीण इलाकों में कार्य कर रहे क्षेत्रीय संवाददाता/अंषकालिक पत्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सूचना प्रसार में अपने कौषल का उपयोग कर देष की प्रगति में भागीदार बन सकें।
पत्र सूचना कार्यालय की निदेषक श्रीमती प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने बताया कि सम्मेलन में उद्घाटन सत्र के अतिरिक्त तीन तकनीकी सत्र – प्रथम तकनीकी सत्र ‘पीआईबी एवं मीडिया के बीच समन्वय’ विषय पर आयोजित होगा, जबकि द्वितीय तकनीकी सत्र ’सरकार के दो वर्ष: केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाएं’ विषय पर केन्द्रित होगा, वहीं तृतीय तकनीकी सत्र ’स्वच्छ भारत व कौषल विकास योजना’ विषय पर होगा। इन सत्रों में वरिष्ठ पत्रकारों के अतिरिक्त सरकारी प्रभारी अधिकारी योजनााओं की जानकारी देंगे ।
श्रीमती गौड़ ने बताया कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप मंे मीडिया देष के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है और इसमें ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की अहम भूमिका है। लेकिन मीडिया की व्यापकता के बावजूद अभी भी ग्रामीण इलाकों में बहुत से लोग सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ इसलिए नहीं ले पाते क्योंकि उन्हें योजनाओं की पूर्ण जानकारी नहीं मिलती है। इसके लिए देष के ग्रामीण इलाकों में सूचनाओं का प्रसार बढाने की आवष्यकता है। पत्र सूचना कार्यालय ने इसी उद्देष्य के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के क्षेत्रीय संवादाताओं एवं अंषकालिक पत्रकारों से इन सम्ममेलनों के जरिए विचार-विमर्ष करने, उनका क्षमता संबर्धन कर उन्हें विकास की सतत प्रकिया में भागीदार बनाने की पहल की है।