ब्यावर, 16 जून। संस्कार भारती संस्था द्वारा कला, साहित्य एवं संस्कृति के संरक्षण व प्रोत्साहन के उद्देेश्य से छावनी कन्या विद्यालय के रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
संस्कार भारती ब्यावर इकाई के मंत्राी नरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि शिक्षाविद् कन्हैयालाल भट्ट के मुख्य आतिथ्य व प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में गरिमा रावत ने कत्थक नृत्य एवं संजय गहलोत द्वारा मनमोहक गीत की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, अजय कुलश्रेष्ठ, दिनेश फुलवारी व रतनसिंह द्वारा आकर्षक समूह गान भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहनसिंह चैहान ने किया। –00–
प्रेस नोट
ब्यावर, 16 जून। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में तकनीकी संवर्ग के पदों की भर्ती निरस्त होने के कारण आवेदकों को आवेदन शुल्क राशि लौटायी जा रही है।
सहायक अभियन्ता श्री संजीव कुमार माथुर ने बताया कि विभाग में तकनीकी संवर्ग के पदों की भर्ती निरस्त हो गयी है, इस कारण आवेदकों को आवेदन शुल्क राशि लौटायी जा रही है। अतः आवेदक उक्त राशि के चैक अपना टोकन नम्बर, आधारकार्ड, पहचानपत्रा की मूल एवं फोटोप्रति लेकर कार्यालय में उपस्थित होकर 20 जून 2016 तक प्रातः 9.30 से सायं 6.00 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
ग्राम पंचायत लोटियाना में 2017 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
ब्यावर, 16 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत लोटियाना में आयोजित शिविर में 2017 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ग्राम पंचायत लोटियाना में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 282, विभाजन धारा 53 का 1,खातेदारी घोषणा 88 के 2, स्थाई निषेधाज्ञा का 1, इजराय के 284 सहित 570 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया। साथ ही शिविर में राजस्व मानचित्रा में तरमीम के 8 प्रकरण संबंधी कार्य भी हुआ।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 365, खाता दुरूस्ती के 281, खाता विभाजन के 4, सीमाज्ञान के 4, राजस्व नकलंे 386, पासबुक आदिनांक 407 सहित 1447 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 2017 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
टाॅडगढ़ में फोलोअप शिविर 17 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत टाॅडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत टाॅडगढ़ में 17 जून 2016 को फोलोअप शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
दुर्गावास में शिविर 18 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत दुर्गावास में 18 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–
राजस्व लोक अदालत अभियान : न्याय आपके द्वार 2016
ग्राम पंचायत हरराजपुरा में 2397 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण
ब्यावर, 16 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत हरराजपुरा में आयोजित शिविर में 2397 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार ग्राम पंचायत हरराजपुरा में आयोजित राजस्व शिविर में उपखण्ड अधिकारी स्तर पर खाता दुरूस्ती के 218, विभाजन धारा 53 का 1, नामान्तरणकरण अपील 1, इजराय 218 समेत 438 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में पासबुक वितरण 759, राजस्व मानचित्रों में तरमीम के 68 एवं अन्य 6 प्रकरणों संबंधी कार्य भी हुआ।
इसी क्रम में तहसीलदार स्तर पर नामान्तरणकरण के 293, खाता दुरूस्ती के 218, खाता विभाजन धारा 53 के 67, सीमाज्ञान के 13, सीमाज्ञान के प्राप्त आवेदन 17, धारा 251 के 9, राजस्व नकलंे 483, अन्य 859 सहित 1959 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार शिविर में कुल 2397 राजस्व प्रकरणों निस्तारण कर काश्तकारों एवं आमजन को राहत प्रदान की गई।
दौलतपुरा प्रथम में शिविर 18 जून को
उपखण्ड अधिकारी सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत दौलतपुरा प्रथम में 18 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। –00–
2 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित होंगे
ब्यावर, 16 जून। नोडल अधिकारी लोक अदालत व अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार के निर्देशानुसार उपखण्ड टाॅडगढ़ की 2 ग्राम पंचायतों में फोलोअप शिविर आयोजित किये जाएंगे।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि बराखन में 19 जून एवं मालातों की बेर में 24 जून को फोलोअप शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उक्त सभी शिविर ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर आयोजित होंगे।–00–
20 जून तक जमा करा सकेंगे पानी के बिल
ब्यावर, 16 जून। ब्यावर शहर में सैक्टर नं. 1 से 4 एवं 7 से संबंधित पानी के बिलों में हुई प्रिन्टिंग त्राुटि की वज़ह उक्त सैक्टर से सबंधित पानी के मीटर के बिल की राशि जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जून कर दी गई है। उक्त जानकारी सहायक अभियन्ता एस.के.माथुर ने दी। –00–