आज दिनांक 26 जून 2016 को यूनाइटेड अजमेर का चौथा स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम सुबह 6 बजे से 9 बजे तक दौलत बाग़ में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ रजनीश चरण जी ने राग भैरवी गा कर की। सुप्रभात अजमेर के बाद वीणा उप्पल जी ने अजमेरवासियों को स्वस्थ तन हेतु योग के विभिन्न आसन करवाये। योग के बाद सहज मार्ग और सहज योग द्वारा ध्यान करवाया गया। ध्यान के उपरांत यूनाइटेड अजमेर के सभी साथियों ने नशा मुक्त रैली में भाग लेकर सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
रविवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में स्केटिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें रोहित और मोहित ने क्रमश: प्रथम व् द्वितीय स्थान प्राप्त किया , उन्हें हव्मोर रेस्टोरेंट की ओर से गेम्स पार्लर के फ्री कूपन इनाम के तौर पर दिए गए। एक बार फिर स्वस्थ अजमेर कार्यक्रम में लट्टू चलाने की होड़ में सभी लोग अपनी अपनी पारंगतता दिखाते नज़र आये। बच्चों ने आज क्रिकेट और साइकिल चला कर खूब मज़े किये ।
आज के कार्यक्रम के सुचारू संचलन में एस एन नुवाल, संजय टाक, नरेंद्र सिंह, ईशान अग्रवाल, श्वेता फौजदार, महेंद्र जी, वीणा उप्पल, रेखा जैन, विकास सक्सेना आदि का सक्रिय सहयोग रहा।
कीर्ति पाठक
( संस्थापक )
यूनाइटेड अजमेर (ए सिटीजन इनिशिएटिव)
संपर्क :- 9672124269
ईमेल :- unitedajmer@gmail.com
नीरज जैन
( मीडिया प्रभारी )
यूनाइटेड अजमेर (ए सिटीजन इनिशिएटिव)
संपर्क :-9414 241415
सुशील पाल
( मीडिया प्रभारी )
यूनाइटेड अजमेर (ए सिटीजन इनिशिएटिव)
संपर्क :- 7665760777