मीनू स्कूल ने मनाया अपना जन्म दिन

20160701_120016अजमेर दिनांक 1 जुलाई 2016 को मीनू स्कूल चाचियावास ने अपना 28 वाँ स्थापना दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान महिला कल्याण मण्डल के संस्थापक श्री सागर मल कौषिक एंव कार्यक्रम अध्यक्षता संस्था सचिव एवं मुख्य कार्यकारी श्रीमति क्षमा आर कौषिक द्वारा की गई ।
कार्यक्रम के प्रारंभ निदेषक श्री राकेष कुमार कौषिक ने विद्यालय के प्रारम्भ की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय कि स्थापना 1 जुलाई 1988 को 7 विषेष आवष्यकता वाले बच्चो के साथ अजमेर में एक छोटे से कमरे से हुई थी । उसके पष्चात उतरोन्तर विद्यालय में बच्चो संख्या मे वृद्वि एवं कार्यषैली में नवीनता लाते हुए सन 2005 से इन्क्लुसिव की षुरूआत की जिसमें सामान्य एवं दिव्यांग बच्चो को एक साथ षिक्षण प्रषिक्षण करवाया जा रहा है । और वर्तमान में 650 से अधिक बच्चो को सेवाए दी जा रही है।
नव प्रवेषोत्सव बच्चो का किया स्वागत:- कार्यक्रम की षुरूआत विद्यालय मे नए स़त्र में प्रवेष लिए बच्चों को तिलक व मोली लगाकर एवं गुलाब का फुल देकर स्वागत किया गया और सबका पुराने बच्चो से परिचय करवाया गया।
नृत्य और संगीत की रही धुम:- विद्यालय के बच्चों ने “राधा क्यु न जले“ ”प्रेम रतन धन पायो“ आदि गानो पर सामूहिक नृत्य कर विद्यालय के जन्म दिवस को संगीतमय कर दिया।
केक काटकर मनाया जन्मदिन:- विद्यालय के 28 वें स्थापना दिवस पर सभी बच्चा,े अतिथियोें एवं अध्यापकों ने केक काटकर एक -दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी ।
कार्यक्रम में उपस्थित चाइल्ड लाइन समन्वयक श्री नानूलाल प्रजापत ने बताया कि मीनू स्कूल के अध्यापक इन बच्चो के साथ कार्य करके .चारों वर्णो का धर्म निभा रहे है।
कार्यक्रम के दौरान केन्द्र प्रभारी श्री तरूण षर्मा, भगवान सहाय षर्मा ,पदमा चौहान, नेमीचन्द वैष्णव, सत्तार मोहमद विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री ईष्वर षर्मा ने किया।

Rajasthan Mahila Kalyan Mandal Sanstha
“Vishawamitra Ashram”
Village Chachiyawas, Via Gagwana
Distt. Ajmer 305023 (Rajasthan) India
Ph. No. 0145-2794481, Fax No. 0145-2794482
(M)09829140992
Log on to: www.rmkm.org.in, www.daksha.co.in
Find us on https://www.facebook.com/RMKM.Chachiyawas

error: Content is protected !!