ट्री हाउस में बच्चों ने मनाई ईद

IMG_20160706_121617813ब्यावर, 6 जुलाई। देलवाड़ा रोड स्थित दी ट्री हाउस स्कूल में बुधवार को इस्लाम धर्म के बड़े पर्व ईद की खुशियां मनाई गई। केंद्र प्रमुख ऋतु अग्रवाल ने बच्चों को पवित्र रमजान माह व ईद पर्व का महत्त्व बताया। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे को बढ़ाने वाला त्यौहार है। इसे सभी सौहार्दपूर्व माहौल में मिलकर मनाते हैं। साथ ही खुदा से सुख-शांति और बरकत के लिए दुआ मांगते हैं। स्कूल के बच्चों को नमाज की जानकारी भी गई। बच्चों ने आत्मीयता के साथ एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। कार्यक्रम में अदिति मित्तल, कल्याणी अवधिया, आरती लांबा, डिंपल खत्री व कई अभिभावकों ने भाग लिया।

Ritu

error: Content is protected !!