श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम, पुष्कर : गुरू पूजन 19 जुलाई को

Hanuman Bhau 120mahant ram muni 120श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम, चुंगी चौकी के पास ़पुष्कर, अजमेर में गुरू पूर्णिमा महोत्सव 19 जुलाई को प्रातः 8ः30 बजे से 1 बजे तक हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।
कंवल प्रकाश ने बताया कि 19 जुलाई 2016 को प्रातः 8ः30 बजे से 11 बजे तक सुन्दरकाण्ड का पाठ तुलसी जयन्ती समारोह समिति अजमेर की ऊषा गुप्ता व सहयोगियों द्वारा किया जाएगा। उसके पश्चात् महन्त श्री राम मुनि महाराज व महन्त हनुमान राम जी उदासीन द्वारा ब्रह्मलीन शान्तानन्द जी उदासीन व ब्रह्मलीन स्वामी हिरदाराम जी महाराज का गुरू पूजन किया जाएगा।
प्रकाश मूलचन्दानी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुयायिआंें द्वारा महन्त श्री राम मुनि महाराज व महन्त हनुमान राम जी उदासीन का गुरू वन्दना की जाएगी। सन्तों द्वारा शिष्य दिक्षा भी दी जाएगी। सन्तों द्वारा प्रवचन व सत्संग के साथ आम भण्डारे का आयोजन आश्रम में ही रखा गया है।
कंवल प्रकाश
9829070059

error: Content is protected !!