पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

1ब्यावर, 28 जुलाई। वाल्मीकि समाज के युवाओं ने आज मिशन ग्राउण्ड पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
वाल्मीकि समाज के विशाल सांगेला ने बताया कि मिशन ग्राउण्ड पर पौधारोपण कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने उत्साह से भाग लेकर अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर उमेश सांगेला, संदीप, जसविन्द्र सांगेला, मनीष, सोनू, विनोद जावा, रितिक, लखन, संजय तेजी, रोहित आदि युवा एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 28 जुलाई। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के रखरखाव व मरम्मत के कार्य के कारण 11 के.वी. उदयपुर रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रों में शुक्रवार 29 जुलाई को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय कैलाश चन्द्र जैन के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण अमरी का बाड़िया, कृषि मण्डी, मधुकर नगर, शिव काॅलोनी, प्रथम, द्वितीय, अरिहन्त नगर, जवाहर नगर, महावीर काॅलोनी, रावत काॅलोनी, पुराना आरटीओ आॅफिस, भोपा का बाड़िया, उदयपुर रोड़ चुंगी नाका, एफसीआई गोदाम, राजकीय आईटीआई गणेशपुरा, गणेशपुरा, भोमाशाह नगर, सत्यम पोलिटेक्निक काॅलेज, इत्यादि संबंधित क्षेत्रा आदि प्रभावित होंगे। –00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 28 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में ब्यावर में 14 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार जवाजा में 10, टाॅडगढ़ में 9, मांगलियावास में 37, पीसांगन में 17, नसीराबाद में 25, पुष्कर में 55 एवं गोविन्दगढ़ में 16 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2016 से 28 जुलाई 2016 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर मंे 278 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 268, जवाजा में 104, टाॅडगढ़ में 226, मांगलियावास में 416, पीसांगन में 152, नसीराबाद में 314, पुष्कर में 134 एवं गोविन्दगढ़ में 104 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 4 अगस्त को
ब्यावर, 28 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक पंचायत समिति जवाजा के सभागार में 4 अगस्त 2016 को प्रातः 10 से आयोजित होगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
स्वतन्त्राता दिवस समारोह की व्यवस्था संबंधी बैठक 1 अगस्त को
ब्यावर, 28 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वतऩ्त्राता दिवस 2016 के तहत आवश्यक व्यवस्था संबंधी बैठक 1 अगस्त 2016 को अपराह्न 4 बजे आयोजित होगी। बैठक मंे राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधान, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
राजस्थान विधानसभा की पर्यावरण संबंधी समिति 30 जुलाई को ब्यावर आएगी
ब्यावर, 28 जुलाई। राजस्थान विधानसभा की पर्यावरण संबंधी समिति द्वारा 26 से 31 जुलाई तक विभिन्न जिलों की यात्रा की जाएगी। इसी क्रम में समिति पाली दौरे के बाद 30 जुलाई 2016 को ब्यावर पहुंचेगी, यहां समिति द्वारा पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली इण्डस्ट्रीज का अवलोकन किया जाएगा। –00–
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु आवेदन 16 सितम्बर तक
ब्यावर, 28 जुलाई। जवाहर नवोदय समिति मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्रा 16 सितम्बर 2016 तक जमा करवाये जा सकेंगे।
प्रधानाचार्य पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायण सिंह पंवार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017 के तहत कक्षा 6 में प्रवेश हेतु वे विद्यार्थी जो वर्तमान सत्रा में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं एवं जिनकी जन्म तिथि 1 मई 2004 से 30 अप्रैल 2008 के मध्य है, पात्रा होंगे। उन्होंने बताया कि चयन परीक्षा 8 जनवरी 2017 को आयोजित होगी, जिसके आवेदन फार्म पटेल विद्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन फार्म सरकारी एवं मान्यता प्राप्त सभी विद्यालयों के संस्थाप्रधान विद्यालय समय में प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर 2016 है।

error: Content is protected !!