आस्था पर आघात

IMG-20160731-WA0001खुलेआम यात्रीयो को शराब परोस रहे केमल सफारी वाले कहते हे की कलयुग हे इस कलयुग में आदमी अपने स्वार्थ के लिए कितना हद से निचे गिर जाता हे इसका उदाहरण देखने को मिला पुष्कर में केमल सफारी वाले पेसो के लालच में खुलेआम यात्रियों को शराब की सप्लाई कर रहे हे आज तीर्थ पुरोहितो ने परिक्रमा मार्ग पर बड़ी पुलिया के पास स्थित जगदम्बा केमल सफारी वालो को पकड़ा जन्हा यात्री सरोवर की पुलिया पर यात्री ऊंट के ऊपर खुलेआम शराब पीकर निकल रहे थे पुरोहितो ने रोककर उनको जमकर खरी खोटी सुनाई।यात्री ने बताया की हमे ध्यान नही था केमल सफारी वालो से माँगा तो उन्होंने दे दिया और कहा की यंहा पर अलाउ हे हम ध्यान नही था।

अनिल सर संपादक बदलता पुष्कर

error: Content is protected !!