सिंधी प्रतिभावान विधार्थियों का सम्मान समारोह सम्पन्न

श्री झूलेलाल मंदिर ट्रस्ट,झूलेलाल मंदिर वैषालीनगर अजमेर की ओर से सिंधी प्रतिभावान विधार्थियों का सम्मान
DSC0117931 जुलाई,2016 रविवार को श्री झूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड वैषालीनगर में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया ।
महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष श्रीझूलेलाल मंदिर नेवंदराम बसरमलानी, अध्यक्ष वैषाली सिंधी सेवा समिति गोवर्धनदास वरिन्दानी एंव भाजपा नेता श्री तुलसी सोनी व्दारा इष्टदेव श्रीझूलेलाल व सिंध के नक्षे के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलन कर किया इस अवसर पर कार्यक्रम के अतिथियों नें कहा कि प्रतिभाषाली विधार्थियों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ साथ आई.ए.एस. एंव आर.ए.एस. आदि परीक्षाओं में भी शामिल होना चाहिए हमें नियमित योग कर स्वस्थ्य रहनें की भी आदत डालनी चाहिये । भारतीय सिंधु सभा के प्रदेष महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थानी नें कहा कि षिक्षकों के साथ सनातन धर्म की संस्कारों को भी अपनें जीवन में आत्मसाथ करनें से अपनें माता पिता एंव विधालयों का नाम रोषन होता है । कार्यक्रम के प्रारंभ में मधु केवलानी व्दारा ‘‘ओ सिंधी सिंधी बोलीअ में गालाय एंे सिंधी बोलीअ खे बचाए‘‘ शानदार गीत प्रस्तुत किया गया । मंदिर ट्रस्ट की ओर से माध्यमिक षिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक एंव 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करनें वाले सिंधी 75 प्रतिभावान विधार्थियों को मंदिर के ट्रस्टी शंकर टिलवानी, खुषीराम ईसरानी, जयप्रकाष मंधाणी ,ईष्वरदास जेसवानी, राम भगतानी, हरिसुन्दर बालिका विधालय की प्राचार्या माहेष्वरी गोस्वामी नें समारोह में स्मृति चिन्हं व सम्मान प्रमाण पत्र एंव श्रीफल मंदिर की पखर प्रसाद देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मंदिर के अध्यक्ष श्री नेवंदराम बसरमलानी नें स्वागत भाषण देते हुए सिंधी जरूरतमंद विधार्थियों को पूर्ण सहयोग देनें की बात कही, महासचिव प्रकाष जेठरा नें मंदिर ट्रस्ट की गतिविधियों पर प्रकाष डालते हुए निरंतर हो रहे प्रयासों की सराहना की एंव अन्य संगठनों व्दारा ऐसे आयोजनों के लिये बधाई दी एंव कार्यक्रम संयोजक होतचंद मोरियानी नें सभी का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन काजल तारानी एंव होतचंद मोरियानी व्दारा किया गया । इस अवसर पर मोहन चेलानी किषन केवलानी, राम मटाई, गीता मटाई, मनोहर मोटवानी,मुकेष आहूजा, पुरूषोतम जगवानी, धनष्याम भगत सहित अनेंक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

( प्रकाश जेठरा )
महासचिव,
मो. 9414279062

error: Content is protected !!