अजमेर, 6 अगस्त। राजस्थान पुलिस द्वारा राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 22 जुलाई से जारी आत्मरक्षा शिविर का समापन आज विद्यालय प्रांगण में हुआ।
प्रधानाचार्य श्रीमती बीनू मेहरा बताया कि शिविर में विद्यालय की 103 छात्राओं ने भाग लिया। समाज में महिलाओं के बढ़ते अत्याचारों के विरूद्ध उक्त प्रशिक्षण उनके भावी जीवन में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।
नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती अदिति कांवट के निर्देशानुसार एएसआई श्री महेश शर्मा के नेतृत्व में श्रीमती पे्ररणा, श्रीमती सुनिता एवं श्रीमती विमला द्वारा उक्त प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री विरेन्द्र शर्मा ने भाग लिया । प्रशिक्षण में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं अभ्यास जारी रखने का संकल्प लिया।
