द ट्री हाउस’ स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस

IMG_8020ब्यावर। शहर के देलवाड़ा रोड स्थित ‘द ट्री हाउस’ स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल केंद्र प्रमुख ऋतू अग्रवाल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महापुरुषों को याद किया गया। नौनिहालों ने देशभक्ति की कविताएं सुनाई। इस दौरान बच्चो ने अपने चेहरे पर, हाथों पर तीन रंग के चित्र भी बनाए और जयहिंद, मां तुझे सलाम जैसे नारे लगाकर देश प्रेम को दर्शाया।

Centre Head :
Ritu Agrawal

error: Content is protected !!