राष्ट्र संत गोवत्स श्री राधाकिषन जी महाराज करेंगे कथावाचन
अजमेर। श्रीमद्भागवत कथा समारोह समिति दिनांक 24 सितम्बर से गोवत्स श्री राधा-कृष्णजी महाराज की संगीतमय अमृतवाणी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करने जा रही है। कथा के आयोजक एवं मुख्य यजमान श्री कालीचरण दास खण्डेलवाल ने बताया कि इस कथा में देषभर से लगभग 2-3 हजार वैष्य समाज के प्रतिनिधि एवं रसिक भक्तजन कथा सुनने आ रहे हैं। उपरोक्त कथा में राजस्थान की यषस्वी मुख्यमंत्री सहित अनेक राजनेता एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की कथा में षिरकत करने की अनुमति प्राप्त हुई है। कथा के सूत्रधार उमेष गर्ग ने बताया कि वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले इस कथा में लगभग 8 से 10 हजार रसिक श्रद्धालुओं को बैठने की व्यवस्था की जा रही है जिसके लिये एक समिति का गठन किया गया है जिसमें श्री कालीचरण खण्डेलवाल, नरेन्द्र खण्डेलवाल, ओमप्रकाष मंगल, उमेष गर्ग, किषन चन्द बंसल, सुभाष काबरा, रामरतन छापरवाल, बिजेष मिश्रा, शंकरलाल बंसल, सत्यनारायण भंसाली, दिनेष प्रणामी, पवन मिश्रा, भारती श्रीवास्तव, महेन्द्र जैन मित्तल, विनीत कृष्ण पारीक, विमल गर्ग, गोपाल गोयल, अषोक टांक आदि प्रमुख हैं। कथा दोपहर 2 बजे से सायं 6ः30 बजे तक प्रतिदिन होगी। महिलाओं एवं पुरुषों के बैठने की समूचित व्यवस्था की गई है। इसी कथा के दौरान अजमेर में संन्यास आश्रम से चल रही प्रभात फेरी में प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक में श्रद्धेय राधा-किषन जी महाराज संन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी षिवज्योतिषानन्दजी महाराज सहित अनेक संत महात्मा नियमित प्रभात फेरी में षिरकत करेंगे।
उमेश गर्ग
मो. 9829793705
