मीनू स्कूल के बच्चों ने गणेष रूप में दी मनमोहक प्रस्तुतियॉ

IMG_0755दिनांक 5 सितम्बर 2016: राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था द्वारा अपने 29 वें पंजीकरण दिवस पर आयोजित समारोह में षिक्षक दिवस व गणेषोत्सव धूम-धाम से मनाया। संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने बताया की यह एक विषेष संयोग है कि संस्था के पंजीकरण दिवस के साथ-साथ गणेष चतुर्थी एवं षिक्षक दिवस मनाने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा संचालित मीनू स्कूल के बच्चों ने गणेष रूप धर मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियॉ दी।
संस्था मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने भगवान गणेष के जीवन व उनके द्वारा किए गए कार्यों एवं प्रत्येक अंग पर प्रकाष डालते हुए इनसे प्रेरणा लेने के बारे में बताया। कार्यक्रम समन्वयक नानूलाल प्रजापति ने षिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय संस्कृति के अनुरूप षिक्षा में गुणवत्ता की आवष्यकता पर जोर देते हुए सभी षिक्षकों को षिक्षक धर्म का पालन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। निदेषक राकेष कुमार कौषिक ने संस्था के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए वर्तमान संस्था से जुड़े सभी कार्यकर्त्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सभी कार्यकर्त्ताओं के द्वारा संस्था के संस्थापक श्री सागर मल कौषिक, मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक एवं निदेषक श्री राकेष कुमार कौषिक का साफा व शॉल पहनाते हुए श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। श्री सागरमल कौषिक के द्वारा स्टाफ को आषीर्वाद स्वरूप उपहार भेंट कर अभिनन्दन किया एवं बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में विषेष षिक्षा के प्रषिक्षणार्थियों एवं वनस्थली विद्यापीठ की छात्राओं ने भी नृत्य, गीत एवं अन्य रोचक प्रस्तुतियॉ दी। स्टेट बैंक चाचियावास के प्रबंधक विक्रम सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर षिरकत करते हुए संस्था द्वारा चलाए जा रहे सम्मिलित षिक्षा कार्यक्रम को दिव्यांग बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण बतार्या संस्था के भगवान सहाय शर्मा, नेमीचन्द वैष्णव, तरूण शर्मा, पद्मा चौहान, लक्ष्मण सिंह, ईष्वर शर्मा एवं मीनू स्कूल एवं चाइल्ड लाइन के समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम में सहयोग दिया। मुख्य कार्यकारी श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समारोह के अन्त में समस्त स्टाफ के द्वारा भगवान गणेष की स्थापना की एवं प्रसाद वितरण किया गया।

राकेष कुमार कौषिक
निदेषक (9829140992)

error: Content is protected !!