महृषि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के खाद्य एवम पोषण विभाग मे दिनांक 1 सितम्बर से 7 सितम्बर 2016 मे पोषण सप्ताह मनाया गया। इस पोषण सप्ताह की कार्यक्रम संयोजिका डॉ. नमिता एस. मोयल ने बताया कि पोषण सप्ताह के प्रत्येक दिन दो- दो व्यख्यान एवम चार्ट ,पोस्टर ,पोषण से सम्बंधित कविज़ ,पोषण तत्वों से भरपूर मोदक बनाने की पाककला एवम एक मिनट का एक्सटेपोर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक छात्र – छात्रओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया । विजयी रहे छात्राओ में कुमारी नयना, प्रेक्षा,भारती, प्रीती, मनीषा ,पुष्पा, उरुसा ,आस्था,रुचिका,रही। छात्रों में आशीष, जितेंद्र तथा नितेश ने स्थान ग्रहण किया । शोध कर रही छात्रओं में श्री मति साक्षि पाठक ,श्री मति स्वेता मल्होत्रा ,कुमारी स्वाति माथुर एवम कुमारी शालिनी माथुर ने भी पोषण और स्वास्थ्य से सम्बंदित जानकारी दी।सप्ताह के अंतिम दिन विभागाअध्य्क्षया द्वारा सभी छात्र – छात्राओ को प्रशस्ति पत्र दिए गए तथा श्री मति पूनम पारीक द्वारा पुरे सप्ताह की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
