गृहमंत्रा श्री कटारिया ने ब्यावर में जैन मुनि सुधासागर जी महाराज का लिया आशीर्वाद
ब्यावर, 13 सितम्बर। गृहमंत्रा श्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि वे हमेशा समय मिलने पर जैन मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद के लिए उत्सुक रहते है एवं राजनीतिक जीवन में भी मन, वचन व कर्म से महाराज साहब की शिक्षाओं का अनुसरण करते है।
श्री कटारिया ने उक्त बात ब्यावर में नसियां जी स्थानक पर जैन मुनि श्री सुधासागर जी महाराज से मुलाकात कर आशीर्वाद लेने के बाद कही। उन्होंने कहा कि उनका सदैव प्रयास रहता है कि महाराज साहब का दर्शन करें एवं उनसे सीख लेकर आमजन के हितार्थ और भी अच्छा कार्य कर सकें। इस मौके पर जैन मुनि सुधासागर जी महाराज ने गृहमंत्रा श्री कटारिया को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे जब भी उनके पास आए है तो मंत्रा के रूप में नहीं बल्कि एक श्रावक अथवा भक्त के रूप में आए है जो उनकी सादगी का परिचायक है। उन्होंने इस अवसर पर देश में विभिन्न धर्म, सम्प्रदाय व सांस्कृतिक व धार्मिक मान्यताओं के बावजूद साम्प्रदायिक सद्भाव व सौहार्द्ध को सम्पूर्ण विश्व के लिए अनुकरणीय बताया।
इस मौके पर विधायक श्री शंकरसिंह रावत नगर परिषद सभापति श्रीमती बबीता चौहान, श्री धर्मेश जैन, श्री बी.पी. सारस्वत, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।
साध्वी जयमाला जी का भी लिया आशीर्वाद
गृहमंत्रा श्री गुलाबचंद कटारिया, जैन मुनि सुधासागर जी महाराज से आशीर्वाद लेने के बाद पिपलिया बाजार स्थित जैन स्थानक पहुंचे और यहां पर तपस्वी साध्वी जयमाला जी का आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर तपस्वी साध्वी जयमाला जी ने श्री कटारिया को गौ-रक्षा व गौ-सेवा का संदेश देते हुए आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद श्री कटारिया समता भवन भी गए।
फोटो- श्री अमित सारस्वत