न्यू इंडिया प्रेस क्लब की राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित

zzन्यू इंडिया प्रेस क्लब की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा सभी सदस्यो की सहमति से कर दी गयी। इस कार्यकारिणी में 4 उपाध्यक्ष, 4 महासचिव, 2 मीडिया प्रभारी, 4 सचिव बनाये गये हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी खैतान को बनाया गया हैं । उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार तेजवानी गिरधर, सुबोध खंडेलवाल, प्रकाश त्रिवेदी एवं हेमन्त साहू , महासचिव मुकेश मिश्रा, कंचन पाठक, सुमीत कलसी एवं आशा पांडेय औझा , महासचिव (मीडिया) रेनू शर्मा एवं उमेश भारद्वाज, सचिव रश्मि जैन, लोकेन्द्र सिंह थनवार, अरुण सक्सेना एवं प्रतिष् सरकार को बनाया गया हैं ।

रजनी खैतान बी.एस.सी / एल.एल.बी./ एम.ए./ एम.एस.सी./ एम.बी.ए./ एल.एल.एम. एवं पत्रकारिता में मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म हैं। रजनी खैतान ने पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक भास्कर से की, फिर दैनिक जागरण में सेवाएं दी । दूरदर्शन, एएनआई, टाइम्स नाउ, लाइव इंडिया, और न्यूज़ एजेंसी, एनएनआईएस की मध्य प्रदेश सीजी हेड हैं । कई डाक्यूमेंट्री और ऐड फिल्मो की निर्मात्री हैं। नियमित ब्लॉगर एवं ख्यातनाम इंदौर प्रेस क्लब चुनावो में विजयी एक मात्र महिला प्रतिनिधि हैं।

रजनी खैतान
रजनी खैतान
नव निर्वाचित न्यू इंडिया प्रेस क्लब की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी खैतान ने कहां हैं न्यू इंडिया प्रेस क्लब व्यक्तिवाद से दूर, बिना किसी भेदभाव, जातिवाद के भारतीय संविधान के दायरे में रहकर अपना कार्य करेगा। संकीर्ण विचार धाराओं को लेश मात्र भी पनपने नहीं दिया जायेगा और आदर्श व्यवस्था स्थापित करेगा। इस संगठन का उद्देश्य पत्रकारों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना, पत्रकारों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती हुई राजनैतिक, प्रशासनिक एवं सामाजिक समस्याओं को सुलझाने के लिए उचित कार्यवाही करना है । पत्रकार लोकत्रंत का चौथे स्तम्भ है इनके मान सम्मान तथा जान-माल की रक्षा करने हेतु यह संगठन उचित कार्यवाही करेगा।
इस संगठन में व्यक्तिवाद की अवधारणा से दूर रहकर हर पत्रकारों को सामान अधिकार प्राप्त होंगे । मेरा स्पष्ट मानना हैं पत्रकार केवल पत्रकार ही होता हैं। कोई पत्रकार छोटा, बड़ा नहीं होता, हर पत्रकार की राय इस संगठन को मजबूती प्रदान करेगी। इस संगठन में लेखक, लेखिकाओं एवं साहित्यकारो को भी जोड़ा गया हैं । सभी कलमकार लोकत्रंत के चौथे स्तम्भ हैं । देश की आजादी से लेकर आज तक
इन्होंने अपनी कलम से लोकत्रंत को मजबूती प्रदान की हैं । यह संगठन सामाजिक सरोकार एवं पर्यावरण मित्रता के कार्यो में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा ।

error: Content is protected !!