प्रदूषण की समस्या पर काबू पाने के लिए सघन प्रयास की आवश्यकता – पी.पी. चौधरी
बढ़ते प्रदूषण को कम करने की दिशा में सराहनीय प्रयास – गंगवार
छोटी सी पहल का असर पर्यावरण की सुरक्षा में दूरगामी प्रभाव डालेगा -डॉ. हर्ष वर्धन
अजमेर 20 अगस्त। अपना अजमेर का विचार वाहन मुक्त शनिवार के संदर्भ में भारत सरकार के मंत्रियों को जानकारी प्राप्त हुई तो उन्होने अपने संदेशों के माध्यम से अपना अजमेर संस्था द्वारा चलाये जा रहे प्रदुषण मुक्ति अभियान के लिये मंत्रियों के व्यक्तत्व –
पी.पी. चौधरी केन्द्रीय राज्यमंत्री विधि एवं न्याय और इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी भारत सरकार ने अपने पत्र में संदेश दिया कि ‘‘अपना अजमेर’’ संस्था द्वारा अपने शहर अजमेर को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए एक नई पहल की गई है और प्रत्येक शनिवार को ‘‘वाहन-मुक्त शनिवार’’ के तौर पर मानने का संकल्प किया गया है। इसके लिए संस्था व्यापक जनजागरण अभियान चला रही है।
पर्यावरण-प्रदूषण की समस्या आधुनिक जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों में से है और इस पर काबू पाने के लिए सभी स्तरों पर सघन प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। ‘अपना अजमेर’ संस्था द्वारा की गई इस अभिनव पहल के लिए मैं संस्था और इस अभियान से जुड़े अजमेर के सभी प्रबुद्ध नागरिकों को साधुवाद देता हूँ और अपनी ओर से अजमेर के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संस्था में भाग लेकर इस कार्य योजना को सफल बनाएं। मुझे विश्वास है कि आपके शुभ संकल्प और सद्प्रयासों से न केवल अजमेर शहर के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मद्द मिलेगी बल्कि इससे अन्य शहरों के नागरिकों को भी प्रेरणा मिलेगी।
डॉ. हर्ष वर्धन, केन्द्रीय मंत्री, विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पृथ्वी विज्ञान, भारत सरकार नई दिल्ली ने लिखा कि पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अजमेर में ‘‘अपना अजमेर’’ द्वारा शुरू की गई पहल सराहनीय है। इसमें तनिक भी संदेह नहीं कि जिस तरह एक बीज समय पाकर विशाल वट वृक्ष का रूप ले लेती है, उसी तरह श्री कंवल प्रकाश व अन्य पर्यावरण मित्रों द्वारा शुरू की गई यह छोटी सी पहल का असर समय पाकर अजमेर में पर्यावरण की सुरक्षा में दूरगामी प्रभाव डालेगा। ‘‘अपना अजमेर’’ की इस अनोखी पहल का मैं ‘‘अपना अजमेर’’ से जुड़े सभी पर्यावरण मित्रों एवं अजमेरवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ, साथ ही अजमेरवासियों को ‘‘अपना अजमेर’’ से जुड़कर इस कदम को सशक्त बनाने का निवेदन करता हूँ।
अपना अजमेर संस्था द्वारा 13 अगस्त से ही लगातार शनिवार को कोचिंग सेंटरों, कार्यालयों व सामाजिक संगठनों में जोड़ने का अभियान जारी है।
कंवल प्रकाश
सूत्रधार
मो.नं. 9829070059