जल स्वावलम्बन अभियान 9 से, संत करेंगे शुभारम्भ

जलदाय मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने की तैयारियों की समीक्षा
धार्मिक संगठनों ने सौंपे सहयोग राशि के चैक, खुद भी आमजन के साथ करेंगे श्रमदान

proajm-1-12-16p4अजमेर, 01 दिसम्बर। जलदाय मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान अपनी पहले चरण की सफलता से पूरे देश में मिसाल बन चुका है। संतों और सामाजिक संस्थाओं सहित समाज के हर वर्ग ने इस पुनीत अभियान में जिस तरह सहयोग दिया, उसी का परिणाम है कि आज राजस्थान के जलाशय पानी से लबालब भरे हैं। भूमि का जलस्तर बढ़ा है। राज्य सरकार आगामी 9 दिसम्बर को अभियान का द्वितीय चरण शरू करेगी। इसमें अजमेर संभाग के 478 गांवों में काम शुरू होंगे। सभी जगह विभिन्न धर्मों के संत अभियान की शुरूआत करेंगे।
जलदाय मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने आज संभागीय आयुक्त कार्यालय में विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे अभियान में सहयोग का आग्रह किया। उनके साथ महिला एवं बाल विकास मंत्राी अनिता भदेल एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, अध्यक्ष श्री अरविन्द यादव भी उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में जल स्वावलम्बन अभियान का प्रथम चरण संतों के आशीर्वाद से पूर्ण सफल रहा है। पूरे प्रदेश में जहां-जहां भी अभियान चला वहां-वहां पर जलाशय लबालब भरे हुए है। इस बार भी अभियान के तहत राजस्थान के 4200 गांवों में जल स्वावलम्बन के कार्य होंगे।
जल संसाधन मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी ने धार्मिक ट्रस्टों के सभी प्रमुख प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे सभी अपनी पहल से अपने-अपने क्षेत्रों म­ न केवल आर्थिक सहयोग अपितु जनता के सहयोग से मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण को शत-प्रतिशत सफल बनाने म­ सहयोग द­। श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि सभी धर्मगुरु आदरणीय है तथा इनके आशीर्वाद से प्रथम चरण सफल हुआ तथा राजस्थान में हरियाली लहलहाई।
उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर से अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ प्रत्येक पंचायत समिति व प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर धर्म गुरुओं व वरिष्ठजनों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी धर्मों के संतों से अपील की कि वे पत्रा लिखकर अपने समाज को इस अभियान के संबंध म­ जानकारी द­ व आमजनता से श्रमदान व अन्य प्रकार के सहयोग ले इसे सफल बनाएं। सभी धार्मिक ट्रस्ट एवं संगठन स्वप्रेरणा से ग्रामों को चिन्हित कर गोद ल­ व उसके विकास कार्यों म­ सहयोग प्रदान कर­।
उन्होंने कहा कि प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक जिले म­ ग्राम कार्य योजना बनाई गई है जिसम­ प्रत्येक ग्राम म­ उपलब्ध जल का आकलन कर गांव म­ पानी की कमी के लिए नये जल संग्रहण ढांच­ व अन्य उपाय प्रस्तावित किए जाएंगे। इसके तहत गतिविधियों का चयन, भूमि के प्रकार व उपयोग, ढलान, वर्षा जल की उपलब्धता आदि का आकलन कर इसके लिए योजना ग्रामवासियों के साथ मिलकर तैयार की जायेगी तथा जीआईएस व उपग्रह से प्राप्त चित्रों की मदद भी ली जाएगी।
बैठक में संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने कहा कि सभी जिलो ंमें अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई है । आगामी 9 दिसम्बर से पूरी तैयारी के साथ अभियान का शुभारम्भ किया जाएगा। बैठक में टोंक जिला कलक्टर श्री सूबे सिंह यादव, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के. शर्मा, श्री धर्मेश जैन, नगर निगम सी.ई.ओ. श्री प्रियव्रत पांड्या एवं श्री कवंल प्रकाश किशनानी सहित विभिन्न धर्मिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
अभियान से जगेगी सांप्रदायिक सौहार्द की अलख
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में अजमेर से सांप्रदायिक सौहार्द की अलख भी जगेगी। जगत पिता ब्रह्मा मन्दिर ट्रस्ट एवं सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कमेटी भी इस अभियान से जुड़ेगी। दोनांे धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों ने अभियान में सक्रिय सहयोग का भरोसा दिया। इनके साथ ही अम्बे माता मन्दिर अजमेर के श्री राजेश टण्डन, मसाणिया भैरवधाम राजगढ़ के श्री ओम प्रकाश सैन, दरगाह कमेटी के नाजिम लेफ्टीनेन्ट कर्नल एम.ए.खान, सहायक नाजिम डाॅ. मौहम्मद आदिल, धनोप मााता मन्दिर भीलवाड़ा के श्री सत्येन्द्र सिंह राणावत, ब्रह्मा मन्दिर ट्रस्ट के श्री अरूण पाराशर, श्री गायत्राी शक्तिपीठ के श्री वीर शंकर शर्मा, दधिमती माता मन्दिर गोठ मांगलोद नागौर के श्री कैलाश चन्द दाधीच, श्री जोग माता केवाय मन्दिर किनसरिया नागौर के श्री भोजराज शर्मा, रामधाम ट्रस्ट पुष्कर के श्री जगदीश पाराशर, श्री रंगनाथ वैणोगोपाल मन्दिर पुष्कर के श्री ए.पी. गनेडीवाल, ग्वालियर घाट पुष्कर के अधीक्षक श्री चन्द्र शेखर चिखले, श्री चारभुजा तीन मन्दिर ट्रस्ट हमीरगढ़ भीलवाड़ा के श्री केदारनाथ वैष्णव सहित विभिन्न धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे।
जलदाय मंत्राी को सौंपे आर्थिक सहयोग के चैक
बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने जलदाय मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी को 5 लाख 83 हजार रूपये की आर्थिक राशि के सहयोग चैक सौंपे । श्री धनोप माता मन्दिर भीलवाड़ा ट्रस्ट द्वारा एक लाख, बाबा रामदेव सेवा समिति खुण्डियास अजमेर द्वारा एक लाख, अखिल भारतवर्षीय निम्बार्काचार्य पीठ, निम्बार्क तीर्थ सलेमाबाद द्वारा एक लाख 11 हजार, श्री जोग माता केवाय मन्दिर किनसरिया, परबतसर नागौर द्वारा 2 लाख, बंक्यारानी मातेश्वरी प्रन्यास भीलवाड़ा द्वारा 51 हजार तथा श्री गणपति मन्दिर सूरजपोल गेट ब्यावर अजमेर द्वारा 21 हजार रूपए का चैक सौंपा गया।

error: Content is protected !!