दैनिक नवज्योति के अजमेर संस्करण के समाचार संपादक ओम माथुर के पिता गोपाल लाल माथुर का निधन 12 दिसंबर को हो गया। अजमेर के लोहागल रोड स्थित न्यू कायस्थ कालोनी निवासी स्वर्गीय गोपाल लाल माथुर का अंतिम संस्कार भी 12 दिसंबर को कायस्थ समाज के मोक्षधाम पर किया गया।
