शाह अल्वी समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन

001002अजमेर,(कासं): जवाहर रंगमंच रविवार को द्वितीय ऑल इण्डिया शाह अल्वी सम्मेलन का आयोजन मिनजानिब शाह अल्वी एसोसिएशन (रजि.) इण्डिया द्वारा किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इरफानरहम अली ने कहा देश में इस समाज को करीब 26 नामों से जाना जाता है। अत: गत 16 व 17 अक्टूबर 2015 को अलीगढ में हुई बैठक में सर्वसम्मति से लोगों ने शाह अल्वी नाम का समर्थन किया था। इस दौरान कहा गया कि संपूर्ण भारत में शाह अल्वी समाज को एक ही नाम से जाना जाए। जिससे हमारे समाज का पता चल सके वहीं सरकारी दस्तावेजों में इनका एक समान उल्लेख हो सके। फकीर के साथ सम्मानित उप नाम शाह अल्वी जोडा जाए। उन्होंने बताया कि किसी भी राज्य/प्रदेश में जो भी खानकाहें, तकिये तथा मजारात दूसरों के कब्जे में है उनके दस्तावेज तलाश कर सरकार से अपने हक में करवाया जाए। मुफ्ती मोहम्मद इस्राफील अली मदारी मकनपुर उत्तर प्रदेश ने अपनी नस्ल का जिक्र कुरान पाक के मुतालिक से करते हुए मौजूद श्रोतागण को समझाया तथा शाह अल्वी समाज को हजरत सैयद बदीउद्दीन जिन्दाशााह मदार से जोडा तथा समाज को दुनिया का सबसे इज्जत से देखा जाने वाला समाज है।
सिल सिलाए मदारिया के सूफी मदारी बलविन्दर सिंह ने भी समाज को सराहा तथा अपने आपको जिन्दाशाह मदार मकनपुर के नाम सौंप दिया। लियाकत अली मेरठ ने शिक्षा पर जोर दिया तथा कन्याओं को पढ़ाने पर अधिक जोर दिया।
डा. याकूब अली प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने अपने वक्तव्य में पूरे समाज को एकजुट होने को कहा। अजमेर जिला अध्यक्ष हाफिज अहमद ने जिले में मजबूती से एसोसिएशन को चलाए जाने की बात कही। राजस्थान प्रदेश के प्रमुख महासचिव शाह मोहम्मद रफीक ने पूरे राज्य में शाह अल्वी एसोसिसेशन का गठन कर समाज में जागृति दी जाएगी।
यूथ के राजस्थान राज्य के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल शाह रीगल ने समाज को एसोसिएशन के कार्य से अवगत कराया। एडवोकेट मुजीबउर्रहमान राष्ट्ीय महासचिव प्रदेश प्रभारी राजस्थान शाह अल्वी एसोसियेशन इण्डिया ने समाज को एकजुटता, शिक्षा पर बल देते हुए एसोसियेशन को मजबूत बनाने की गुजारिश की तथा कान्फ्रेन्स में मौजूद सभी समाज के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया ।

error: Content is protected !!