विषेष बच्चो ने सीखा कैसे रहे सुरक्षित

IMG_20170111_113145अजमेर दिनांक 11.01.2017 मीनू स्कूल, चाचियावास में इनरव्हील क्लब के तत्वावधान में बैगलुरू के कंपेषनेट क्लाउन संस्था के हरीष भुवन ने विद्यालय के बच्चों एवं सागर कॉलेज के विद्यार्थियो को सुरक्षित रहने के बारे में जानकारी दी। उन्होने जोकर के रूप में इसे बहुत ही सहजता से बच्चों को हंसाते हुए समझाया। उन्होने बच्चों को हंसी-हंसी में सुरक्षित स्पर्ष एवं असुरक्षित स्पर्ष की जानकारी देते हुए, बताया कि लोगो को असुरक्षित स्पर्ष को पहचानते हुए, उसका जोरदार नो बोलकर विरोध करना चाहिए। तथा अपने माता-पिता, बड़े भाई-बहन, अध्यापक आदि को बताना चाहिए। उन्होने नाटकीय अंदाज में हंसी मजाक में समाज में व्याप्त बुराईयों की जानकारी दी एवं बताया कि हम अपने आप को कैसे सुरक्षित रख सकते है। उन्होने बच्चों को खुष और प्यार से रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान महिला थाना अजमेर से उपनिरीक्षक नीतू राठौड़, रचना विष्नोई, आईपीएस मोनिका सैन, सीओ साउथ अजमेर सहित लगभग 25 पुलिस अधिकारी, 75 मीनू के बच्चो, 50 सागर कॉलेज के बच्चो एवं अध्यापक उपस्थित थे।
अंत में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रीना अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!