वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शांति कलश स्थापना व विष्णु महायज्ञ शुरू

भागवत कथा एवं विशाल मंगल कलश यात्रा आज

IMG-20170112-WA0000IMG-20170112-WA0002अजमेर 12 जनवरी 2017। संन्यास आश्रम के तत्वावधान में पटेल मैदान पर आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं श्रीविष्णु महायज्ञ धार्मिक अनुष्ठान के तहत गुरुवार को कथा स्थल पर शांति कलश की स्थापना के साथ हवन यज्ञ की शुरूआत हो गई। स्वामी भागीरथ दास जी आचार्य के सानिध्य में शांति कलश की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई तो वहीं हवन यज्ञ में धर्मलाभ उठाने आए श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ अग्नि कुंड में आहूति देकर पुण्य लाभ कमाया। आश्रम के अधिष्ठाता वेदांता आचार्य स्वामी शिव ज्योतिषानंद के सानिध्य में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कई शहरों से श्रद्धालु भाग लेने अजमेर पहुंच रहे हैं। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा। स्वामीजी ने बताया कि शांति कलश स्थापना के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंडप प्रवेश की विधिवत शुरूआत की गई। संतों के सानिध्य में सन्यास आश्रम के श्रद्धालुओं ने पूजा व हवन यज्ञ के लिए बनाए गए मंडलों की पूजा भी की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं व बाहर से आए श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर धर्मलाभ कमाया। स्वामीजी ने बताया कि शुक्रवार से श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री विष्णु महायज्ञ की विधिवत शुरूआत की जाएगी। ज्ञान यज्ञ के प्रमाणिक प्रवक्ता कथा व्यास स्वामी श्रवणानंद सरस्वती आनंद वृंदावन वाले अपने श्रीमुख से कथा का वाचन करेंगे। इस मौके पर कोलायत से आए किसान नेता हुणिया राम विश्नोई, सरकारी ठेकेदार देवेन्द्र कुमार, पूना से आए हजारी मांजू, डिप्टी एसपी पूर्णाराम, प्रदीप कुमार सहित स्थानीय सेवाकार्य से जुड़े सन्यास आश्रम के वरिष्ठ सदस्य शंकरलाल बंसल, किशन बंसल, शिव शंकर फतेहपुरिया, दिनेश परनामी, पंकज खंडेलवाल, दिनेश सोनी, कंवल प्रकाश किशनानी, श्याम बंसल, रवि अग्रवाल, रामरतन और लक्ष्मीनारायण हटुका सहित बड़ी संख्या में आश्रम के विद्यार्थी और श्रद्धालु मौजुद रहे।
मंगल कलश शोभायात्रा आज
अजमेर में होने वाली इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए आज प्रातः 11 बजे ढोल-ढमाके और गाजे-बाजे के साथ शुरू की जाएगी। सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता एवं वेदांताचार्य स्वामी शिव ज्योतिषानंद महाराज ने बताया कि खाईलैण्ड मार्केट स्थित राज राजेश्वर मंदिर से विशाल मंगल शोभा कलश यात्रा शुरू की जाएगी। इस शोभायात्रा में लगभग 1100 महिलाएं सर पर मंगल कलश रखकर यहां से कथास्थल के लिए गाजे-बाजे के साथ रवाना होगी। राज राजेश्वर मंदिर से शुरू होकर यह शोभा यात्रा नया बाजार, चौपड़, आगरा गेट, गणेश मंदिर, जयपुर रोड सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए पटेल मैदान स्थित कथास्थल पर संपन्न होगी। शोभायात्रा में बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में उपस्थित होगे। गाजे-बाजे और ढोल-ढमाकों के साथ मंगल कलश शोभायात्रा व्यवस्था समिति के सानिध्य में कथास्थल तक पहुंचेगी। इसके पश्चात संगीतमय भागवत कथा की शुरूआत होगी।

कौशल जैन
मो. 8094430099

error: Content is protected !!