ब्यावर, 12 जनवरी। राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर में कैरियर डे एवं स्वामी विवेकानन्द जयन्ती का आयोजन हुआ। विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नारायण सिंह पंवार ने की जबकि मुख्य अतिथि फोरमैन लक्ष्मीकान्त थे तथा विशिष्ट के बतौर पारी प्रभारी राजेन्द्र प्रजापति, गुरूशरण गोयल, सुरेश चन्द अग्रवाल, भीखमचन्द परिहार आदि विराजित थे।
कैरियर डे प्रभारी प्रकाश चन्द हंसराजानी ने बताया कि मौके पर विद्यालय में चार्ट प्रतियोगिता, साहित्य संकलन प्रतियोगिता, पत्रावाचन प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रक्षित भट्ट, द्वितीय स्थान परविन्दर सिंह, साहित्य-संकलन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपक सिंह पंवार, द्वितीय स्थान योगेश जांगिड़, निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रक्षित भट्ट, द्वितीय स्थान मनीष तथा पत्रावाचन प्रतियोागता में प्रथम स्थान विष्णु सोनी व द्वितीय स्थान विक्रम सोलंकी ने प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य श्री पंवार ने अपने सम्बोधन में छात्रों को कैरियर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेरिट में आकर अपना जीवन संवारने के लिए आह्वान किया। पारी प्रभारी श्री प्रजापति ने छात्रों से कहा कि कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद शिक्षक बनने हेतु एस.टी.सी. प्रतियोगिता परीक्षा तथा डॉक्टर बनने हेतु नीट उत्तीर्ण करनी होगी। कैरियर डे प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में सर्वश्री खीमराज कटारिया, योगेश भाटी, नरेन्द्र गहलोत, श्रीकिशन वैष्णव, प्रीति श्रीमाली, कंचन परिहार, दिनेश चन्द सिंगारिया, रमेश चन्द मेहरानिया आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम संचालन कैरियर डे प्रभारी श्री हंसराजानी ने किया।
बराखन राजकीय आदर्श उ.मा. में कैरियर डे एवं विवेकानन्द जयन्ती मनाई
इसी तरह राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में प्रधानाचार्य पूनमचन्द वर्मा की अध्यक्षता में केरियर डे एवं विवेकानन्द जयन्ती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता राधेश्याम मीणा, हेमन्त गोयल, भगवान सिंह, श्रीमती नमिता मीणा, जमालूदीन, वरिष्ठ अध्यापक लालसिंह, अध्यापक श्रीमती दीपा आदि ने युवा दिवस पर प्रकाश डाला एवं रोजगार के अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को विविध जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता मानसिंह चौहान ने किया। इस मौके पर आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता में मनीष सिंह ने प्रथम, कुन्दन चौहान ने द्वितीय व गजेन्द्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में शिक्षक बाबूसिंह व लक्ष्मण सिंह ने भी सम्बोधित किया।–00–
बड़ाखेड़ा एवं सूरजपुरा में जनकल्याण पंचायत शिविर
ब्यावर, 12 जनवरी। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम की श्रृंखला में शुक्रवार 13 जनवरी को जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुख्यालय बड़ाखेड़ा एवं सूरजपुरा में ग्रामीणों के हितार्थ शिविर आयोजन रखा गया है।विकास अधिकारी जवाजा शिवदान सिंह के अनुसार पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर में मौके पर ही संबंधित पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण किया जाएगा एवं साथ ही उन्हें सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की सार्थक जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा।–00