Exif_JPEG_420ब्यावर, 12 जनवरी। स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसरण में उपखण्ड प्रशासन, ब्यावर नगर परिषद क्षेत्रा को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिये किये जा रहे प्रयासों में जुटा हुआ है। उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने इसी सिलसिले में गुरूवार सायं शहर के 45 वार्डा में तैनात हो रखे 9 जौन के प्रभारी अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर वार्डां में शौचालय निर्माण संबंधी प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में तहसीलदार योगेश अग्रवाल, एवीवीएनएल के दिनेश सिंह , पीडब्ल्यूडी के एस.एस.सलूजा, परिषद के एईएन पदमसिंह चौधरी सहित अन्य प्रभारी अधिकारी एवं एएओ धर्मीचन्द अरोड़ा, राजस्व अधिकारी-प्रथम व द्वितीय, स्वास्थ्य निरीक्षक भंवरलाल जावा इत्यादि पर्यवेक्षकगण ने भाग लिया।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी श्री समारिया ने प्रभारी अधिकारियों व पर्यवेक्षकों से वार्डवार तथा सर्वे अनुरूप शौचालय निर्माण की प्रगति, प्रथम किश्त भुगतान, राशि के सदुपयोग आदि के बारे में बारीकी से समीक्षा करते हुए क्षेत्रा में शौचालय विहीन व्यक्तियों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर शौचालय इस्तेमाल हेतु जागरूक बनाने के लिए तत्परता एवं मुस्तैदी के साथ दायित्व निर्वहन संबंधी निर्देश दिए। –00-