ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा एवं सूरजपुरा में आयोजित हुए शिविर

 जवाजा ब्लॉक अन्तर्गत  पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर बड़ाखेड़ा व सूरजपुरा ग्राम में शिरकत करते हुए विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधान श्रीमती गायत्रादेवी रावत, उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया सहित अन्य अधिकारी  एवं ग्रामीण जन
जवाजा ब्लॉक अन्तर्गत पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर बड़ाखेड़ा व सूरजपुरा ग्राम में शिरकत करते हुए विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधान श्रीमती गायत्रादेवी रावत, उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष समारिया सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण जन
ब्यावर, 13 जनवरी। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायतवार हर शुक्रवार को शिविर आयोजित कर आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी क्रम में जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा व सूरजपुरा में आयोजित शिविर में जनकल्याण के कई महत्वपूर्ण कार्य हुए। शिविरों में पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर लगाकर ग्रामीणों को राहत दी गई, इस अवसर पर विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत, उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया, स्थानीय सरपंच श्रीमती निर्मला देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया एवं ग्रामीणों को शिविर का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी। विभागीय अधिकारियों की टीमे मुस्तैदी के साथ शिविर में ग्रामीणों को लाभान्वित कराने में जुटी रही।
बड़ाखेड़ा के शिविर में हुए अनेक कार्य
विकास अधिकारी अनुसार ग्राम पंचायत बड़ाखेड़ा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में 14वें वित्त आयोग के तहत 6 कार्य 8.50 लाख रूपये एवं 5वें राज्य वित्त आयोग के तहत 4 कार्य 17.50 लाख रूपये के स्वीकृत किये गए। इसी प्रकार राजस्व विभाग द्वारा 34 राजस्व रिकार्ड की प्रतियां दी, 6 नामान्तरणकरण व 6 रास्ता प्रकरण निस्तारण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 7 हैण्डपम्प मरम्मत, 5 जन्म प्रमाण, 1 विवाह पंजीयन, 5 मृत्यु प्रमाण पत्रा, 18 नो-ड्यूज प्रमाण पत्रा, 7 टन ठोस कचरे का निस्तारण, 271 ओपीडी रोगियों को परामर्श्ा, 2 रैफर, 167-167 हीमोग्लोबिन-बीपी-बल्डशुगर की जांचें, 30 मलेरियां जांचे, 1 टीबी मरीज की पहचान तथा आयुर्वेद टीम द्वारा 470 को मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी व 130 को परामर्श, फव्वारा संयंत्रा के 5 आवेदन स्वीकृत किये व 15 मिट्टी के नमूने लिये गए , 60 पशुओं का टीकाकरण व 161 पशुओं को दवा वितरण, भामाशाह पशुबीमा योजना के तहत 36बीमा प्रस्ताव तैयार हुए, विद्युत निगम द्वारा ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत 22 प्रकरण निस्तारित, मुख्यमंत्रा विद्युत सुधार योजना के तहत 9 प्रकरण निस्तारित,नये 7 कनेक्शन ज़ारी करने के साथही अन्य 40 विद्युत प्रकरणों का निस्तारण, 34 का भामाशाह नामांकन व 210 को भामाशाह योजना संबंधी जानकारी दी, पालनहार योजना के 5 आवेदन प्राप्त, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 6 वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति, 4 विधवा पेंशन , 1 विशेष योग्यजन पेंशन स्वीकृतियां ज़ारी की गई। आंगनबाड़ी केन्द्र बाबत् भवन पट्टे के 2 व स्थान चयन के 2 आवेदन प्राप्त, 80 खिलौने व 50 यूनीफार्म की प्राप्ति हुई। साथ ही राज्य सरकार हितकारी योजनाओं आदि से संबंधित कार्य किये जाकर ग्रामीणों मौके पर राहत प्रदान की गई।
सूरजपुरा के शिविर में भी कई कार्य
ग्राम पंचायत सूरजपुरा के अटल सेवा केन्द्र पर लगाये गए आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर में तहसीलदार योगेश अग्रवाल व नायब तहसीलदार रामपाल बोहरा की राजस्व विभागीय टीम द्वारा विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही शिविर में अन्य विभागीय टीमों ने उनके विभागों से संबंधित कार्यां एवं गतिविधियों को अंजाम देकर शिविरार्थियों को लाभान्वित किया गया। विधायक श्री शंकरसिंह रावत, प्रधान श्रीमती गायत्रा देवी रावत, उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने भी मौके पर पहुंचकर शिविर गतिविधियों का अवलोकन कर अधिकारियों को वांछित दिशा-निर्देश दिए। –00–
कैरियर डे एवं विवेकानन्द जयन्ती पर वार्ताओं सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई
ब्यावर, 13 जनवरी। स्थानीय राजकीय जैन गुरूकुल सीनियर विद्यालय में आयोजित किये गए कैरियर डे एवं विवेकानन्द जयन्ती अवसर पर ज्ञानवर्द्धक वार्ताओं तथा क्विज, पोस्टर, सड़क सुरक्षा विषयक समेत कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रेमस्वरूप शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रेखा हरलाल, रमेशचन्द्र दाधीच, व्याख्याता राधेश्याम व्यास एवं राजीव चौधरी, शारीरिक शिक्षक तारासिंह ने शिविरार्थियों के हितार्थ प्रेरक वार्ताएं दी तथा प्रतियोगिताआें में प्रथम स्थान पर रहे हरीश कुमार जोशी, भावेश मीणा, सज्जनसिंह, रविन्द्र कुमार, जगदीशसिंह, श्रवणसिंह, रघुनाथ, लोकेशसिंह, अरूणसिंह , रविसिंह, कुलदीपसिंह को पारितोषिक वितरित किये गए। –00–

error: Content is protected !!