पूजा प्रजापति को आईकॉन चुना गया

Jpegराज्य सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर अजमेर के आजाद मैदान में तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम में अर्यमा सेवा समिति, ब्यावर द्वारा गुणवत्ता पूर्ण प्रषिक्षण दिए जाने के पष्चात लेडिज टेलर मंे प्रषिक्षण प्राप्त पूजा प्रजापति को राजस्थान कौषल आजीविका विकास निगम के अजमेर जिले की आईकॉन चुना गया व भाजपा अध्यक्ष अषोक परनानी, किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सावरलाल जाट, राज्य मंत्री प्रो वासुदेव देवनानी द्वारा शील्ड व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया प्रषिक्षण प्राप्त महिलाओं द्वारा तैयार वस्त्रों की प्रर्दषनी भी लगाई गई जिसकी सभी ने सराहना की समारोह में राज्य मंत्री महिला व बाल विकास अनिता भदेल, व सुरेष रावत शत्रुधन गौतम, शंकर सिंह रावत भंवर सिंह पलाडा, भागीरथ चौधरी, व जिला कलेक्टर गौरव गोयल आदि उपस्थित थें । इस कार्यक्रम मे संस्था अध्यक्ष बलवन्त भाटी संस्था समन्वयक विजयलक्ष्मी प्रषिक्षिका अमिता जैन, मधु शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!