अजमेर 13 जनवरी 2017, मीनू स्कूल ने बड़े धूमधाम के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि संस्था निदेषक श्रीमान् राकेष कौषिक, संस्था की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती क्षमा आर कौषिक, विषेश षिक्षा समन्वयक श्री भगवान सहाय षर्मा एवं प्रधानमंत्री बाल संसद सलोनी कंवर आदि के द्वारा किया गया।
केन्द्र प्रभारी श्रीमान् तरूण षर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के पर्व मनाने से बच्चे भारतीय कला एवं संस्कृति से परिचित होते हैं एवं इनका सामाजिक विकास होता है। दिव्यांग बच्चे व्यवहारिक रूप सेेेे जानकारी प्राप्त करते हैं।
इस कार्यक्रम के प्रारम्भ पूर्व विषेश षिक्षक प्रवीण के निर्देषन में व्यवसायिक कक्षा के बच्चों ने लोहड़ी सजाने का कार्य किया। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अर्न्तगत फाल्गुन, कमलेष, षुभम, राधेष्याम आदि ने पंजाबी गानों पर सामुहिक एकल नृत्य प्रस्तुत किये। इसके साथ विद्यालयों के बच्चों ने सतोलिया खेल व पतंग उड़ाने का आनन्द लिया।
इस कार्यक्रम का संचालन ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सीमा, मंजू, फूलाराम और विषेश षिक्षा प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे प्रषिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे।
