श्रीमती भदेल ने 82 व्यक्तियों को वितरित किए सहायता राशि के चैक

मौके पर ही 18 व्यक्तियों के लिए सहायता की स्वीकृत

14अजमेर 14 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार मकर संक्रांति के अवसर पर 82 व्यक्तियों को आदर्श नगर स्थित मनुहार समारोह स्थल में सहायता राशि के चौक तथा वस्त्र वितरित किए। कार्यक्रम में राजगढ़ भैरवधाम के श्री चम्पालाल महाराज और प्रेमप्रकाश आश्रम के श्री नारायण दास ने भी शिरकत की।
महिला एवं बाल विकास मंत्री द्वारा वैवेकिक अनुदान कोष से व्यक्तियों को एक-एक हजार रूपए की सहायता राशि के चौक वितरित किए गए। इसके साथ ही जन सहयोग से उनको वस्त्र भी वितरित किए गए। मौके पर उपस्थित 18 ऐसे व्यक्ति जिनको सहायता राशि की आवश्यकता थी। उनके लिए मौके पर ही स्वीकृति जारी की गई। इन 18 व्यक्तियों को भी एक-एक हजार की सहायता राशि एक सप्ताह में उपलब्ध करवायी जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित जरूरतमंद व्यक्तियो के लिए पौषबड़ा कार्यक्रम भी रखा गया।
श्रीमती भदेल ने कहा कि सरकार और समाज जरूरतमंद व्यक्ति के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी व्यक्तियों को उठाना चाहिए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। इनकी पहुंच जरूरतमंद व्यक्ति तक होनी चाहिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ अधिकतम पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में प्रशासन एवं समाज सेवियों का विशेष योगदान है। समाज के जागरूक व्यक्तियों को आगे आकर सहयोग करने की भावना रखनी चाहिए।
राजगढ़ भैरवधाम के श्री चम्पालाल जी महाराज ने कहा कि राज्य सरकार सबको अपना समझकर कार्य कर रही है। महिलाओं एवं बालिकाओं से ही परिवार, समाज एवं देश का अस्तित्व है। इसी कारण महिला को घर की लक्ष्मी कहा जाता है। राजगढ़ धाम देश-विदेश से आने वाले श्रृद्धालूओं को बेटी बचाने का संकल्प दिलाने का कार्य कर रहा है। प्रेमप्रकाश आश्रम के श्री नारायण दास ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को सहायता उपलब्घ करवाने का कार्य हमेशा जारी रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन नगर निगम के उप महापौर श्री संपत सांखला ने किया। धन्यवाद कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, हितेष डाबरिया, सीमा गोस्वामी, प्रभा शर्मा, शामलाल तंवर, हितेश खींची, रविन्द्र जादौन, हेमंत सांखला, विशाल, संजय जुनी, माईन खान, पंकल पटेल, डॉ. अशोक शर्मा, आशिष तंवर, आनन्द सिंह चौधरी, सोहन रावत, पार्षद मोहनलाल, रेखा शर्मा, दूर्गा प्रसाद शर्मा, पिंकी गुर्जर, बीना टांक, राजेश घाटे, दुर्गा प्रसाद, भवानी जैदिया, महेश लखन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सोहन शर्मा
आदर्श मण्डल, भाजपा
मो.नं. 9413940595

error: Content is protected !!