अजमेर। 14 जनवरी 2016 शनिवार। अन्तर्राष्ट्रीय वैष्य महासम्मेलन की अजमेर इकाई की साधारण सभ होटल के.सी.इन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कालीचरणदास जी खण्डेलवाल एवं सुभाष जी काबरा की अध्यक्षता में आहुत की गई। संस्था के उमेष गर्ग ने बताया कि वैष्य समाज की साधारण सभा में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के सदस्य श्री कालीचरणदास खण्डेलवाल का अभिनन्दन किया गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि वैष्य समाज गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण एवं उत्सव लोहागल रोड स्थित अपना घर आश्रम में आयोजित किया जायेगा जिसमें समाज के सभी बन्धुओं को आमंत्रित किया गया है। महामंत्री सतीष बंसल ने बताया कि समाज को संगठित एवं जनहित में और अधिक सक्रिय करने के लिये वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं का गठन किया जायेगा एवं वैष्य समाज के प्रत्येक वर्ग को संगठन से जोड़ा जायेगा। संस्था द्वारा आगामी बैठक 22 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें शहर के सौन्दर्यीकरण में योगदान, फाग महोत्सव एवं अभिनन्दन समारोह के आयोजन सम्बन्धी विस्तृत निर्णय लिये जायेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल ने कहा कि उपरोक्त संस्था समाज के उत्थान, शहर के सौन्दर्यीकरण, धार्मिक एवं आध्यात्मिक चेतना के अतिरिक्त पीड़ित मानवता की सेवा में भी सदैव तत्पर रहेगी। आज बैठक में जिला अध्यक्ष सुभाष काबरा, महामंत्री सतीष बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाष मंगल, विष्णुप्रकाष गर्ग, युवाध्यक्ष उमेष गर्ग, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, महामंत्री अमित गुप्ता, संजय लड्डा, गिरधारी अग्रवाल, मनीष गोयल, वनोद ग्रुप्ता, नवलकिषोर गोयल, गोपाल मालू, नरेष धूत, ताराचंद माहेष्वरी, कैलाष चन्द काबरा, प्रदीप बंसल, सन्दीप खण्डेलवाल सहित अनेक समाज बन्धु उपस्थित थे।
उमेश गर्ग
मो. 9829793705