मिला लेडीज क्लब का स्नेहिल साथ
अजमेर, 14 जनवरी 2017
शुभदा संस्था की विशेष दुनिया के बच्चों ने आज मकर संक्रान्ति का पर्व बहुत ही हंसी-खुशी के साथ मनाया। उन्होने इस त्यौहार का लुत्फ सोसाइटी ऑफ़ अजयमेरु लेडीज क्लब की सदस्याओं के साथ उठाया। इस अवसर पर संस्था के विशेष बच्चों व क्लब की सदस्याओं ने मिलकर पतंग उड़ाई तथा गजक, रेवड़ी व पकौड़ी खाई। आकाश की ऊचाईंयों को छूती उनकी पतंग की पेेंंगे उनके जीवन के प्रति सकारात्मक सोच व उज्जवल स्वपनों की गाथा गा रही थी।
बच्चों के साथ इस पतंगोत्सव में सोसाइटी ऑफ़ अजयमेरु लेडीज क्लब की अध्य्क्षा दिशा प्रकाश किशनानी, सचिव मोंटू कर्णावत, निशिता देवनानी, रशिम तुलसियानी, मोनिका चेनानी, मंजुला जैन,नेहा जयसिंघानी व कला असवानी के साथ बच्चों के विशेष शिक्षक भी शामिल थे। संस्था के सीओओ अपूर्व सेन ने पतंगोत्सव में शामिल लोगों को धन्यवाद दिया।
‘करुणालय’ में प्रार्थना
इससे पूर्व शुभदा के विशेष बच्चों नेे ‘सबका मालिक एक’ कार्यक्रम के तहत जयपुर रोड स्थित ‘करुणालय’ में ईसाई रीति अनुसार ईश वन्दना की। ‘करुणालय’ स्थित चर्च के फादर थॉमस व सिस्टर विनिया ने बच्चों को प्रभु यीशू के बारे में जानकारी दी और प्रार्थना के तरीके से अवगत कराया। बच्चों ने यहां ईसा मसीह के सलीब के बारे में जाना और जरुरतमंदों की सेवा का महत्व समझा।
अपूर्व
सी.ओ.ओ. शुभदा
Mob: 9460789744