मौषम का बदला मिजाज

अजमेर में इंडिया न्यूज़ के मिडिया प्रभारी संजय शर्मा कड़ाके की शर्दी से बचने के लिए डाक बंगला में गमले में आग सेक करते हुए।
अजमेर में इंडिया न्यूज़ के मिडिया प्रभारी संजय शर्मा कड़ाके की शर्दी से बचने के लिए डाक बंगला में गमले में आग सेक करते हुए।
अजमेर:-मौषम का बदला मिजाज। सर्दी के मौषम का तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया। सर्दी के जनवरी माह में इन तीन दिनों ने लोगो को आग को अपना साथी बनाने को मजबूर हो गए। कड़ाके की सर्दी व धुंध के कारण की ट्रेनें भी लेट हो रही है।
अचानक सर्दी के तीखे तेवर से बाजारों और सड़कों पर भी इसका असर देखने को मिला है। तेज कड़ाके की ठण्ड से सुबह और शाम को भीड़ गायब हो रही है। जगह जगह लोग कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए हर 10 कदम पर आग का पुलिंदा जलाते दिखाई दे रहे है। धुप निकलने के बाद ही बाजारों में भीड़ देखने को मिलती।
लेकिन इस कड़ाके की तीखी सर्दी में नन्हे बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जाते नजर आ रहे है। इस समय जिला कलेक्टर कुमार गोयल को तेज सर्दी को देखते हुए स्कुल की छुट्टियां बड़ा देना चाहिए। नन्हे बच्चे देश का भविष्य है।

इक़बाल खान

error: Content is protected !!