हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेकड़ी की 8.9 करोड़ की जलप्रदाय योजना का शुभारंभ

काजीपुरा के लिए भी ढाई करोड़ की योजना मंजूर, शीघ्र शुरू होगा काम
proajm18-1-2017p1अजमेर, 18 जनवरी। अजमेर शहर से सटे हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेकड़ी गांवों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। इन तीन गांवों के 20 हजार लोगों को आजादी के बाद पहली बार नल से जलापूर्ति की जाएगी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने 8.9 करोड़ की जलप्रदाय योजना आज ग्रामीणों को समर्पित की। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जल का महत्व समझें और इसे व्यर्थ बहने से रोकें। उन्होंने काजीपुरा गांव के लिए भी ढाई करोड़ रुपए की जलप्रदाय योजना स्वीकृत होने की घोषणा की।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेकड़ी गांवों में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए स्वीकृत पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही तीनों गांवों में नल से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो. देवनानी ने कहा कि हमने ग्रामीणों से जो वादा किया था, वह पूरा कर दिया है। इन गावों की पीड़ा थी कि आजादी के बाद से आज तक किसी न उनकी सुध नहीं ली। पेयजल की समस्या गंभीर थी। इसी वजह से मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे से विशेष स्वीकृति लेकर 8.9 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत कराई गई। इसी के साथ काजीपुरा गांव के लिए ढाई करोड़ रुपए की स्वीकृति कराई गई है। इसका काम शीघ्र शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी का सपना है कि राजस्थान जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बने। इसके लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान शुरू किया गया है। आज राजस्थान जल के क्षेत्रा में नया इतिहास रच रहा है। शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति सुधारने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में ही 20 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि सिर्फ पेयजल क्षेत्रा के लिए खर्च की गई है। लोहागल क्षेत्रा के लिए 3.5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.
प्रो. देवनानी ने कहा कि इन तीनों गांवों में अब हर घर जल उपलब्ध होगा। महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने आग्रह किया कि ग्रामीण जल को व्यर्थ ना बहाएं । जल अनमोल है, हमें इसकी बचत का पूरा ध्यान रखना होगा। शिक्षा राज्यमंत्राी ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे समाज के हर वर्ग को फायदा मिला है।
जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि घर-घर नल कनेक्शन होने से सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को होगा। उन्हेें रोजाना सिर पर मटका रख्रकर दूर से पानी लाना पड़ता था। अब उन्हें इस परेशानी से निजात मिलेगी। ग्रामीण पानी की बचत करना सीखें। मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान ने पूरे प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभाना शुरू कर दिया है।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि हमने क्षेत्रा की जनता से जो वादा किया था, वह पूरा कर दिखाया है। अब प्रत्येक घर को पानी मिलेगा। यह योजना ग्रामीणों को बड़ी समस्या से निजात दिलाने वाली साबित होगी। शहरों के साथ-साथ गांवों का भी पूरा विकास किया जा रहा है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमारी होने पर 30 हजार से 3 लाख रुपए तक का उपचार मुफ्त मिल रहा है। अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि यह काम तय समय सीमा में पूरा हुआ है। ग्रामीणों के लिए यह उत्सव का दिन है।
इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत, श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनीता रावत, जिला परिषद सदस्य शमशेर रावत, पंचायत समिति सदस्य शंकर सिंह रावत, सीताराम शर्मा, जयकिशन पारवानी, रमेश सोनी, राजकुमार ललवानी, राजेश शर्मा, सरपंच मतिया बाट, मोहसिना, उपसरपंच लाल सिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!