अजमेर /19 जनवरी ! निकटवर्ती ग्राम दौराई मे शिया समुदाय के कब्रिस्तान कि भूमि का रिकार्ड दुरूस्त करवाने कि मांग ! गुरूवार को जिला कलेक्टर द्वारा रखी गई जन सुनवाई मे ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन अजमेर के जिला अध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली ने जिला कलेक्टर गौरव गोयल से मुलाकात कर शिया समुदाय के कब्रिस्तान का राजस्व रिकार्ड दुरूस्त करवाने कि मांग कि ! अजमेर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जल्द रिकार्ड दुरूस्त करवाने का आश्वाशन दिया ! गौरतलब है कि उक्त कब्रिस्तान भूमि को वर्ष 1998 मे कब्रिस्तान के लिये आरक्षित किया गया था परन्तु भुलवंश वर्ष 2004 मे उक्त भूमि को नगर सुधार न्यास अजमेर के नाम दर्ज कर दिया गया !
